Advertisement

अमित शाह ने किया योग, शिविर बना राजनीतिक अखाड़ा

लगभग 1 लाख लोगों का जमघट स्वामी रामदेव के योग शिविर में तड़के 4:45 से ही डेरा जमा चुका था जब तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नहीं पहुंचे थे तब तक योग भी खूब हुआ. लेकिन जैसे ही अमित शाह पहुंचे की भीड़ बेकाबू हो गई वो लोग जो अपने आसन पर बैठे थे खड़े हो गए.

बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की तस्वीरें बाबा रामदेव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की तस्वीरें
प्रियंका झा/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चंडीगढ़ से योग संदेश दिया तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने योग गुरु स्वामी रामदेव के साथ फरीदाबाद के मंच पर कई आसन किए. अमित शाह ने योग को अंतरराष्ट्रीय मुकाम पर पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी और रामदेव के पतंजलि योग पीठ की जमकर तारीफ की और कहा कि योग हमारी जीवन पद्धति का हिस्सा है और इसे सभी को अपनाना चाहिए.

Advertisement

योग शिविर बना राजनितिक मंच
लगभग 1 लाख लोगों का जमघट स्वामी रामदेव के योग शिविर में तड़के 4:45 से ही डेरा जमा चुका था जब तक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नहीं पहुंचे थे तब तक योग भी खूब हुआ. रामदेव के साथ जूना अखाड़े के प्रमुख अवधेशानंद गिरी भी हर आसन बखूबी कर रहे थे. लेकिन जैसे ही अमित शाह पहुंचे की भीड़ बेकाबू हो गई वो लोग जो अपने आसन पर बैठे थे खड़े हो गए. नौबत ये आ गई कि स्वामी रामदेव को बार-बार लोगों से संयम की अपील करनी पड़ी लेकिन बेकाबू भीड़ पर कोई असर नहीं हुआ. नतीजा ये निकला की योग वहीं खत्म हो गया और मंच से नेताओं के भाषण शुरू हो गए.

...और फिर टूटा विश्व रिकॉर्ड
योग शिविर में योग दिवस पर कई नए विश्व रिकॉर्ड भी बने. एक साथ 428 लोगों ने शीर्ष आसन कर गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया. 52 किलो का भार रखकर पुश अप करने और 100 मिनट तक सूर्य नमस्कार करने का नया रिकॉर्ड भी बना.

Advertisement

रामदेव ने कहा हर राजनेता को योग करना चाहिए
योग गुरु स्वामी ने 'आज तक' से खास बातचीत में कहा कि योग किसी मजहब से बंधा हुआ नहीं है. ओम बोलो या आमीन योग में कोई मनाही नहीं मौन रहकर भी योग हो सकता है क्योंकि वो तन और मन की शांति के लिए है.

रामदेव ने राजनेताओं को सीख दी कि राजनीति की भागदौड़ में हर नेता को योग करना चाहिए जिस तरह मोदी और अमित शाह कर रहे हैं. रामदेव ने ये भी कहा की अगली बार से गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम का समय बदलकर 6 से 7 बजे कर देना चाहिए क्योंकि गर्मी में भीड़ बेकाबू हो जाती है. रामदेव ने नरेंद्र मोदी के योग को प्रोत्साहित करने वालो को अवॉर्ड देने के फैसले का स्वागत किया और कहा की अब तक भारत हर अवॉर्ड के लिए विश्व की तरफ देखता था फिर चाहे गिनेस बुक हो या कोई और लेकिन सरकार के इस फैसले से भारत का नाम और आगे बढ़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement