Advertisement

भारत-पाक क्रिकेट के मामले पर सौरव गांगुली से उलट है वसीम अकरम की राय

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली चाहते हैं. अकरम का कहना है कि दोनों देशों के बीच राजनैतिक हालात चाहे जैसे भी हों लेकिन खेल संबंध सामान्य रहने चाहिए.

वसीम अकरम और सौरव गांगुली (फाइल फोटो) वसीम अकरम और सौरव गांगुली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कराची,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम भारत के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली चाहते हैं. अकरम का कहना है कि दोनों देशों के बीच राजनैतिक हालात चाहे जैसे भी हों लेकिन खेल संबंध सामान्य रहने चाहिए.

गांगुली से उलट है अकरम की राय
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि हालात सुधरने तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट नहीं होना चाहिये. इस बारे में पूछने पर अकरम ने कहा, 'मेरा मानना है कि खेलों और राजनीति को अलग रखना चाहिए. राजनैतिक मोर्चे पर दोनों देशों के बीच चाहे जो हो लेकिन क्रिकेट खेला जाना चाहिए.'

Advertisement

1999 के सफल दौरे को याद किया
उन्होंने 1999 के भारत दौरे का जिक्र किया जब दोनों देशों के बीच भारी तनाव के बीच उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम भारत गई थी. उन्होंने कहा, 'उस दौरे पर हमारे इर्द-गिर्द काफी सुरक्षा थी और हम ज्यादातर होटलों में ही रहे लेकिन हमने क्रिकेट खेला और वह सफल दौरा था.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement