Advertisement

अमेरिकी विश्लेषक का दावा- कर्ज माफी का चुनावी हथकंडा भारत को कर देगा कंगाल!

उत्तर प्रदेश में किसान कर्ज माफी के एक पखवाड़े बीतने और अन्य राज्यों में ऐसा किये जाने की मांग के बीच एक विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने वर्ष 2019 के चुनाव तक ऐसे लोक लुभावने उपायों के कारण वित्तीय बोझ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के दो फीसदी के स्तर को छू जाने का अनुमान जताया है.

यूं चलता रहा कर्जमाफी का खेल तो 2 फीसदी कम हो जाएगी देश की जीडीपी यूं चलता रहा कर्जमाफी का खेल तो 2 फीसदी कम हो जाएगी देश की जीडीपी
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

उत्तर प्रदेश में किसान कर्ज माफी के एक पखवाड़े बीतने और अन्य राज्यों में ऐसा किये जाने की मांग के बीच एक विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने वर्ष 2019 के चुनाव तक ऐसे लोक लुभावने उपायों के कारण वित्तीय बोझ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के दो फीसदी के स्तर को छू जाने का अनुमान जताया है.

बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के एक विश्लेषक ने कहा, वर्ष 2019 के चुनाव से पहले किसानों की ऋण माफी राजकोषीय और ब्याज दर का जोखिम खड़ा करने वाली है और इससे कर्ज व्यवसाय की संस्कृति प्रभावित होती है. कंपनी का अनुमान है कि यह माफी जीडीपी के करीब दो फीसदी के बराबर बैठेगी.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ सरकार की ऋण माफी पांच अरब डॉलर अथवा प्रदेश के जीडीपी के 0.4 प्रतिशत के बराबर बैठती है जो अन्य राज्यों को भी ऐसे लोकप्रिय उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा. उल्लेखनीय है कि ऐसे ही मांग महाराष्ट्र, हरियाणा और तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में की जा रही है.

वास्तव में मद्रास उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि वह पूरे के पूरे कृषि ऋण को माफ करे जिससे राज्य के राजकोष पर 4,000 करोड़ रुपये का बोझ आयेगा.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने 2.15 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को 1,00,000 रुपये तक के कृषि रिण को माफ कर दिया है. इससे राज्य के वित्त पर 307.29 अरब रुपये का बोझ आएगा. इसके अलावा सरकार को 7 लाख किसानों को 56.30 अरब रुपये के कर्ज को गैर-निष्पादित परिसंपत्ति को बट्टे खाते में डाल दिया.

Advertisement

प्रधानमंत्री का चुनावी वादा पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के किसानों का जिस तरह कर्ज माफ किया गया उसके बाद देश के कई राज्यों से कर्जमाफी की मांग तेज हो रही है. बीते कई हफ्तों से तमिलनाडु के किसान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से यूपी की तर्ज पर अपने किसानों का कर्ज माफ करने के लिए गुहार लगा रखी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement