Advertisement

दो साल पहले हुए झगड़े के बदले में हुआ दोस्ती का कत्ल

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में हुई पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने उसके ही दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के समय इस्तेमाल की गई बाइक के साथ हथियार भी बरामद कर लिया है. इस वारदात में कुल छह लोग शामिल थे. इनमें से चार लोगों की तलाश की जा रही है.

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में हुई थी वारदात गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में हुई थी वारदात
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • गाजियाबाद,
  • 14 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में हुई पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने उसके ही दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या के समय इस्तेमाल की गई बाइक के साथ हथियार भी बरामद कर लिया है. इस वारदात में कुल छह लोग शामिल थे. इनमें से चार लोगों की तलाश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, दो साल पहले हुई दोस्तों के बीच झगड़े के विवाद में साजिश रचकर दोस्त ही दोस्त के कातिल बन गए. मृतक छात्र का दो साल पहले एक शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े का बदला लेने के लिए साजिशन पॉलिटेक्निक के छात्र की बेहरहमी से हत्या की गई थी.

Advertisement

एएसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस हत्याकांड में कुल 6 लोग शामिल थे. इनमें से अभी मोनु और रोहित को गिरफ्तार किया गया है. चार आरोपी अभी भी फरार हैं. गिरफ्त में आए मोनू और रोहित मृतक शुभम के दोस्त थे. शुभम अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. दो गोलियां मारने के बाद हेलमेट सिर कुचला गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement