
इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले ही पूजा बेदी की बेटी आलिया सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी खूबसूरती और बोल्ड तस्वीरों के दीवनों की संख्या 2 लाख तक पहुंच चुकी है. चाहे आलिया की उनकी इस बोल्ड इमेज को कुछ फॉलोवर्स ने सराहा है लेकिन कुछ ने उन पर भद्दे कमेंट भी किए हैं.
हालांकि बोल्ड आलिया ने अपने पर किए गए इन भद्दे कमेंट्स का ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दे डाला है.
आलिया ने SpotboyE को दिए गए हालिया इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें उनकी तस्वीरों के लिए अच्छे कमेंट्स मिलते हैं और वे लोग उनके अंदाज को पसंद करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनके कमेंट्स से वह बेहद आहत होती हैं. उन्होने कहा, 'अगर मैं यह कहूं कि मुझे इन लोगों के कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता तो यह झूठ होगा. ऐसे भद्दे कमेंट्स आहत करते हैं.'
आलिया ने खुद पर किए गए कमेंट्स के बारे में कहा, 'मैंने कुछ कमेंट्स पढ़े जिनमें इस तरह की बातें लिखीं गईं थी कि, 'ओह इसमें क्या अच्छा है, ये जो कर रही है स्किन शो के लिए कर रही है.' आलिया ने आगे कहा, 'मैंने यह भी पढ़ा जिसमें लिखा गया था कि ये बॉलीवुड रेडी नहीं बल्कि पोर्न इंडस्ट्री के लिए रेडी हैं. मेरे जहन में यही बात आई कि क्या इन लोगों ने बॉलीवुड फिल्में नहीं देखी हैं जिनमें एक्ट्रेस बिकिनी पहने नजर आती हैं. सभी खूबसूरत और कामयाब एक्ट्रेस फिल्मों में बिकिनी पहने नजर आती हैं? तो क्या वे भी पोर्न रेडी हैं? मुझे इस तरह के कमेंट्स बहुत कंफ्यूज करते हैं.'
आलिया ने उनकी तस्वीरों को लेकर किए गए एक कमेंट का किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने फॉलोवर्स के डबल स्टैंडर्ड होने की बात को इस
तरह पेश किया. उन्होंने कहा कि एक फीमेल फॉलोवर ने उनकी बिकिनी फोटो पर कमेंट किया और तभी आलिया ने जब उस लड़की के प्रोफाइल को चेक किया
तो उन्होंने देखा कि इस लड़की ने खुद के अकाउंट पर अपनी बिकिनी वाली तस्वीर पोस्ट की हुई थी.