Advertisement

CAA: मोदी सरकार पर पूजा भट्ट का तंज- ‘उन्होंने हमें बांटा नहीं एकजुट कर दिया’

अभिनेत्री-निर्देशक पूजा भट्ट ने नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के  मुद्दे पर नाम लिए बिना महानायक अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा है.

पूजा भट्ट पूजा भट्ट
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

अभिनेत्री-निर्देशक पूजा भट्ट ने नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के  मुद्दे पर नाम लिए बिना महानायक अमिताभ बच्चन पर निशाना साधा है. पूजा भट्ट मुंबई में CAA और NRC के विरोध में हो रहे एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं.

इस मौके पर पूजा भट्ट ने कहा, “कुछ लोगों में बोलने के लिए रीढ़ नहीं होती, वो डरते हैं. कुछ की छवि एंग्री यंग मैन या एंग्री ओल्ड मैन की है लेकिन ये सिर्फ स्क्रीन छवि है. वो डॉयलॉग बोलते हैं जो खुद के लिखे नहीं लेखक के लिखे होते हैं.”  

Advertisement

CAA के समर्थन में उतरीं जूही चावला, मोदी की तारीफ में कही ये बात

पूजा भट्ट ने कार्यक्रम में कहा, "मैं समझती हूं कि असहमति देशभक्ति का महान स्वरूप है. असल में मैं सरकार का शुक्रिया जताती हूं कि उन्होंने हमें बांटा नहीं बल्कि एकजुट कर दिया है. लोग मुझे कहते हैं कि मुझे पाकिस्तान चले जाना चाहिए. हां, मैं वीज़ा लेकर छुट्टियों पर पाकिस्तान जाऊंगी. मेरे वहां अच्छे दोस्त हैं. खाना बहुत प्रसिद्ध है. मुझे वहां ढेर सारा प्यार मिलता है. जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है वो देशविरोधी है."  

PM मोदी पर नसीरुद्दीन शाह ने कसा तंज, अनुपम खेर को बताया जोकर

बीजेपी नेताओं ने पूजा भट्ट के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा, "पाकिस्तान में हिन्दू लड़कियों का अपहरण कर इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया जाता है. अगर वो मेरी बहनें और बेटियां भारतीय नागरिकता चाहती हैं और भारत आना चाहती हैं तो वो क्यों विरोध कर रहे हैं."

Advertisement

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पूजा भट्ट के बयान को लेकर कहा, कुछ बॉलिवुड एक्टर ऐसे हैं जो CAA का विरोध कर रहे हैं. वो लोकप्रिय बॉलिवुड कलाकारों के खिलाफ बयान देकर निशाना बना रहे है और अपना हिसाब बराबर कर रहे हैं. मैं उन बॉलिवुड कलाकारों से पूछना चाहूंगा कि वो CAA का विरोध क्यों कर रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement