Advertisement

पूजा भट्ट मिले धमकी भरे कॉल्स, मामला दर्ज

अभिनेत्री व फिल्मकार पूजा भट्ट को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी और अभद्र तरीके से बात की. उन्होंने बुधवार को बांद्रा पुलिस थाने में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2013,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

अभिनेत्री व फिल्मकार पूजा भट्ट को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी दी और अभद्र तरीके से बात की. उन्होंने बुधवार को बांद्रा पुलिस थाने में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पूजा ने बुधवार सुबह ट्विटर पर अपनी शिकायत साझा करते हुए लिखा, 'मुझे 8308984111 नंबर से धमकी व अभद्रता भरे फोन कॉल्स आए. यह किसी पुरुष की आवाज थी. वह स्पष्ट रूप से नशे में था और उसने मुझसे अभद्रता से बात की व मुझे धमकी दी.'

Advertisement

उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया लेकिन उनका ऐसा करना व्यर्थ गया. पूजा ने कहा, 'मैंने 100 नंबर पर शिकायत की. दूसरी ओर से किसी महिला ने बात की. उसने मुझे समीप के थाने जाने के लिए कहा और कहा कि वह इस सम्बंध में कुछ नहीं कर सकतीं. जब मैंने उन्हें बताया कि रात के एक बजने वाले हैं और मेरे लिए अकेले थाने जाना सम्भव नहीं है, तब उन्होंने बहुत अशिष्ट व्यवहार किया.'

इस बीच इस नंबर से उन्हें लगातार फोन कॉल आते रहे. पूजा के पिता व फिल्मकार महेश भट्ट ने भी कहा कि उन्हें भी नौ जनवरी को रात 12.35 बजे इसी नंबर से फोन कॉल आया था. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत ऐसा किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement