Advertisement

प्रीति जिंटा के डिंपल्स पर फिदा हैं पूजा चोपड़ा

लड़कियों को इम्प्रेस करना हो तो आम तौर पर फूल, डायमंड्स, चॉकलेट्स या कैंडल लाइट डिनर का सहारा लिया जाता है, लेकिन एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा इन सबसे अलग हैं. उन्हें तो गालों के डिंपल पसंद हैं.

पूजा चोपड़ा पूजा चोपड़ा
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

लड़कियों को इम्प्रेस करना हो तो आम तौर पर फूल, डायमंड्स, चॉकलेट्स या कैंडल लाइट डिनर का सहारा लिया जाता है, लेकिन एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा इन सबसे अलग हैं. सूत्रों की मानें तो उन्हें इम्प्रेस करने के लिए जरूरी है कि आपके पास एक क्य़ूट डॉगी और गालों में डिंपल हो. यकीन कीजिए पूजा ऐसे लोगों से काफी आकर्षित हो जाती हैं जिनके गालों में डिंपल पड़ते हों.

Advertisement

जब इस सिलसिले में हमने खुद पूजा से राय लेनी चाही तो इन दो चीजो के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए उन्होंने हमें बताया, ‘’मुझे बचपन से ही कुत्तों से खासा लगाव रहा है. जहां तक गालों के डिंपल्स की बात है तो बचपन से ही मुझे प्रीति जिंटा के गालों में पड़ने वाले डिंपल्स काफी आकर्षित करते रहे हैं. मुझे याद है बचपन में मैं अपने गालों में पेंसिल चुभोती रहती थी, जिससे वैसे ही डिंपल्स मेरे गालों में भी आ जाएं.’’ बहुत बढ़िया पूजा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement