Advertisement

पूजा मिश्रा ने कलर्स पर आइडिया चुराने का लगाया आरोप, भेजा नोटिस

'बिग बॉस 5' की कंटेस्टेंट रह चुकीं पूजा मिश्रा ने टीवी चैनल कलर्स पर उनका आइडिया चुराने का आरोप लगाया है.

Pooja Mishra Pooja Mishra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

'बिग बॉस 5' की कंटेस्टेंट रह चुकीं पूजा मिश्रा ने टीवी चैनल कलर्स पर उनका आइडिया चुराने का आरोप लगाया है.

उन्होंने चैनल को नोटिस जारी कर यह आरोप लगाया है कि इस चैनल पर ऑन एयर होने वाले शो 'फराह की दावत' का आइडिया उनका था. इस शो को वह अपने प्रोडक्शन हाउस 'पूजा मिश्रा प्रोडक्शंस' के साथ शुरू करने वालीं थीं. इसके अलावा इस शो में फराह खान को होस्ट बनाने का भी आइडिया उन्हीं का था, जिसे कलर्स ने चोरी कर लिया.

Advertisement

'पूजा मिश्रा प्रोडक्शंस' कुकरी शो द्वारा कलर्स को जारी किए गए नोटि‍स में लिखा गया है कि कलर्स ने पेशेवर और शालीनता की सारी हदें पार कर दीं हैं, क्योंकि उन्होंने 'पूजा मिश्रा प्रोडक्शंस' के ऑन एयर होने वाले शो 'फराह की दावत' का आइडिया चोरी कर लिया है. यह कुकरी शो पूजा मिश्रा द्वारा ही लिखा गया था और इसे  डायरेक्ट, प्रोड्यूस और एंकर भी पूजा ने ही कि‍या था.'

इसके अलावा इस नोटिस में पूजा ने कलर्स के रियलिटी शो 'बिग बॉस' पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने नोटिस में लिखा है कि, 'बिग बॉस सीजन 5' में उनकी इमेज इतनी नेगेटिव दिखाई गई है कि इस वजह से उन्हें बॉलीवुड में कोई भी अच्छे रोल ऑफर नहीं किए जा रहे. जिसकी वजह से उनका करियर तो खराब हो ही रहा है साथ ही साथ काम ना मिल पाने की वजह से उन्हें आर्थि‍क परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

खैर पूजा मिश्रा द्वारा लगाए गए इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन कलर्स पर ऑन एयर हुए इस कुकरी शो 'फराह की दावत' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement