Advertisement

आलोक नाथ के ट्विटर पर जुड़ने के बाद पूनम पांडे ने पोस्‍ट की सिर पर पल्‍लू वाली तस्‍वीर

आप विश्‍वास करें या ना करें, आलोक नाथ के ट्विटर से जुड़ने के बाद ट्विटर में संस्‍कार आने लगा है और इसी का असर है कि सेक्‍सी पूनम पांडे सिर पर पल्‍लू रखे नजर आ रहीं हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जून 2014,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

आप विश्‍वास करें या ना करें, आलोक नाथ के ट्विटर से जुड़ने के बाद ट्विटर में संस्‍कार आने लगा है और इसी का असर है कि सेक्‍सी पूनम पांडे सिर पर पल्‍लू रखे नजर आ रहीं हैं.

 

आलोक नाथ को अभी ट्विटर से जुड़े एक ही दिन हुआ है और उनके आते ही पूनम के सिर पर पल्‍ला आ गया. पूनम पांडे ने अपने फैन्‍स के लिए शर्माती हुई एक तस्‍वीर डाली. तस्‍वीर में उनके सिर पर पल्‍ला है और नजरें झुकी हुई हैं.

Advertisement

ट्विटर से जुड़े आलोक नाथ

इसके एक दिन पहले ही पूनम ने अपने बाथटब की तस्‍वीर लगाई है. यही नहीं, अकसर वह अपनी तस्‍वीर फैन्‍स के लिए ट्विटर पर पोस्‍ट करती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement