Advertisement

सफाईगीरी सिंगेथॉन में दलेर मेहंदी की धूम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नॉमिनेटेड इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी सम्मेलन अवॉर्ड्स की शुरुआत की है. इसमें भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने सफाई के क्षेत्र में बेहतर काम किया है.

दलेर मेहंदी दलेर मेहंदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नॉमिनेटेड इंडिया टुडे ग्रुप ने सफाईगीरी सम्मेलन अवॉर्ड्स की शुरुआत की है. इसमें भारत के उन लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने सफाई के क्षेत्र में बेहतर काम किया है.

अपनी गायकी की शानदार धुन के जरिए सफाई की धुन को अपनी आवाज के जरिए लोगों तक पहुंचाने की कोशि‍श की है दलेर मेहंदी ने . इस अभि‍यान से जुड़े बेहतरीन सिंगर ने इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी सम्मेलन में शि‍रकत की है. सिंगिग के जरिए देश को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को अपनी गायकी के जरिए प्रोत्साहित करने का कदम उठाया है दलेर मेहंदी ने. दलेर मेहंदी इस अभियान के लिए एक खास गाना भी गाया है.

Advertisement

देखें दलेर मेहंदी की आवाज में सफाईगीरी एंथम:

इस सम्मेलन के दौरान के दलेर मेहंदी ने शानदार अंदाज में फिल्म क्वीन के हिट सॉन्ग लंदन ठुमकदा की टोन पर स्वच्छता को प्रमोट करने के लिए खास गाना गाया. दलेर मेहंदी ने कहा कि अगर आप स्वच्छता अभि‍यान से जुड़े हैं तो इससे अच्छी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा,  देश में हर साल गंदगी की वजह से लाखों लोगों की जानें जाती हैं. सफाई रखने में कोई शर्म नहीं अगर आप देश का विकास चाहते हैं तो आपको देश को स्वच्छ करने में योगदान देना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement