Advertisement

रोटेटिंग कैमरा, पॉप अप कैमरा और स्लाइडर कैमरा क्या है

स्मार्टफोन्स में इन दिनों तरह तरह के कैमरे मिलते हैं. पॉप कैमरा, रोटेटिंग कैमरा और स्लाइडर कैमरे -- इन कैमरों के क्या फायदे हैं क्या नुकसान है ये काम कैसे करते हैं. 

Galaxy A80 कैमरा Galaxy A80 कैमरा
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

स्मार्टफोन कंपनियां कैमरा को लेकर लगातार नए प्रयोग कर रही हैं. ओपो और वीवो ने मार्केट में पॉप अप सेल्फी कैमरे वाले स्मर्टफोन्स लॉन्च किए हैं.

सैमसंग ने पहली बार रोटेटिंग कैमरा के साथ Galaxy A80 लॉन्च किया है. ओपो ने कुछ समय पहले स्लाइडर कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया था. ट्रेडिशनल सेल्फी कैमरा धीरे धीरे एक अलग शेप ले रहा है. डिस्प्ले में बेजल्स न हों, इसके लिए कंपनियां नॉच और पंचलोल डिस्प्ले का सहारा ले रही हैं.

Advertisement

सेल्फी कैमरों के साथ ये एक्स्पेरिमेंट करने का मकसद ये भी है कि फोन की डिस्प्ले में बेजल कम दिए जाएं और सेल्फी की क्वॉलिटी बेहतर की जा सके. चूंकि सेल्फी बेस्ड स्मार्टफोन्स भारत में लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं, इसलिए कंपनियां इसमें पीछे रहना नहीं चाहती हैं.

क्या है पॉप अप कैमरा

पॉप कैमरा सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन के टॉप में होता है. यह फ्रंट कैमरा तब बाहर आ जाता है जब आपको सेल्फी लेनी होती है. इसके लिए कोई बटन नहीं होता. कैमरा ऐप में सेल्फी ऑप्शन चुनते ही ये खुद से बाहर आता है. हालांकि पॉप अप कैमरा बाहर आने में ज्यादा समय नहीं लगाता है, लेकिन फिर भी ड्रेडिशनल फ्रंट कैमरे के मुकाबले ये स्लो होता है.

इस तरह के पॉप अप कैमरे का फायदा ये भी है कि अगर कोई आपके स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरे के जरिए आपकी जासूसी नहीं कर सकेगा. आम तौर पर लैपटॉप और मोबाइल के फ्रंट कैमरे से जासूसी की जाती है.

Advertisement
क्या है स्लाइडर कैमरा

Oppo Find X में स्लाइडर कैमरा दिया गया है जो कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसके अलावा Mi Mix और हुआवे के स्मार्टफोन में भी ऐसे कैमरे दिए गए हैं. यह कैमरा भी स्मार्टफोन के टॉप में होता है और इसे भी ज्यादा डिस्प्ले और कम से कम बेजल के मकसद से दिया जाता है. पॉप अप कैमरे से ये अलग इसलिए है, क्योंकि इसमें फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरे होते हैं. ये भी ऑटोमैटिक होता है और सॉफ्टवेयर बेस्ड है. यानी इसके लिए कोई बटन नहीं है और कैमरा ऑप्शन से ही ये ऑन होता है.

रोटेटिंग कैमरा

सैमसंग Galaxy A80 में रोटेटिंग कैमरा है. इसकी खासियत ये है कि ये ट्रिपल कैमरा का मॉड्यूल है. स्लाइडर कैमरे की तरह ये भी ऑटोमैटिक बाहर निकतला है और ये भी टॉप में है. लेकिन पॉप अप और स्लाइडर से काम करने में काफी अलग है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें दिया गया कैमरा रोटेट होता है. यानी यही तीन कैमरे फ्रंट और रियर दोनों तरह से ही काम करते हैं.

सेल्फी के लिए ये कैमरा रोटेट हो कर फ्रंट में आ जाएगा, जबकि रियर के लिए पीछे चला जाएगा. ये काफी फास्ट है और शायद आपको ज्यादा लैग फील न हो.  फिर भी बिना रिव्यू के कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement

स्लाइडर, पॉप अप और रोटेटिंग कैमरे के कुछ लिमिटेशन्स भी हैं. पहली बात फेस अनलॉक. हमने अब तक जितने स्लाइडर और पॉप अप कैमरे वाले स्मार्टफोन रिव्यू किए हैं सभी ट्रेडिशनल फेस अनलॉक वाले स्मार्टफोन्स के मुकाबले स्लो होते हैं. सैमसंग का ये स्मार्टफोन कैसा रेस्पॉन्ड करता है ये देखने वाली बात होगी.

दूसरी लिमिटेशन रेस्पॉन्स रेट की है, क्योंकि दूसरे ट्रेडिशनल सेल्फी कैमरे की तरह ये थोड़ा ज्यादा टाइम लगाते हैं, क्योंकि इन्हें या तो पॉप अप होना होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement