Advertisement

पोप फ्रांसिस नहीं जानते कम्प्यूटर चलाना

78 साल के पोप फ्रांसिस ने दुनिया भर के कई विकलांग बच्चों के साथ गूगल हैंगाउट करने के दौरान बताया कि वह कम्प्यूटर का प्रयोग करना नहीं जानते.

aajtak.in
  • वेटिकन सिटी,
  • 06 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

78 साल के पोप फ्रांसिस ने दुनिया भर के कई विकलांग बच्चों के साथ गूगल हैंगाउट करने के दौरान बताया कि वह कम्प्यूटर का प्रयोग करना नहीं जानते. पोप ने वेटिकन ऑडियंस हॉल में एक सम्मेलन के दौरान कहा कि वह खेल, कला और तकनीक के माध्यम से विकलांग युवाओं को आगे लाने के लिए स्कूलों से पहल करना चाहते हैं.

Advertisement

बच्चों नें फ्रांसिस को दिखाया कि किस तरह वे ब्रेल कीपैड, टैबलेट्स और वीडियो कैमरे का इस्तेमाल करते हैं.

स्पेन की एक लड़की एलिसिया ने फ्रांसिस से पूछा कि क्या उन्हें कंप्यूटर से फोटो खींचना पसंद है? तो पोप ने कहा कि, क्या तुम मुझसे सच्चाई जानना चाहती हो ? मैं टेक्नोलॉजी से अंजान हूं. मुझे नहीं पता कि कंप्यूटर पर काम कैसे किया जाता है. यह एक शर्म की बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement