Advertisement

केरल: यौन शोषण के दोषी पादरी को पोप फ्रांसिस ने किया चर्च से बर्खास्त

पादरी रॉबिन वडक्कमचेरी को 2017 में पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में 20 साल की जेल के अलावा तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. सजा के तुरंत बाद उन्हें पादरी के कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

  • पादरी रॉबिन वडक्कमचेरी यौन शोषण के दोषी
  • पॉक्सो अदालत ने 20 साल जेल की सजा सुनाई
  • 11वीं की छात्रा के साथ यौन शोषण का आरोप

केरल के कैथोलिक पादरी रॉबिन वडक्कमचेरी को पोप फ्रांसिस ने वेटिकन चर्च से बर्खास्त कर दिया गया है. पादरी रॉबिन नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के दोषी पाए गए हैं. पादरी पर अपराध की गंभीरता को देखते हुए जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई की गई है. अब पादरी रॉबिन चर्च के किसी भी काम में कभी भी भाग नहीं ले सकेंगे.

Advertisement

केरल के पादरी रॉबिन वडक्कमचेरी (Robin Vadakkumchery) को वेटिकन चर्च से बर्खास्त कर दिया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पादरी रॉबिन नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोप में जेल में हैं. अब उन्हें पादरी के कर्तव्य और अधिकारों से वंचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नहीं रद्द हुआ डेथ वारंट, कल सुबह फांसी पर लटकाए जाएंगे निर्भया के गुनहगार!

यह फैसला पोप फ्रांसिस ने लिया. 50 वर्षीय कैथोलिक पादरी को नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामलों में 20 साल कैद की सजा पहले ही सुनाई जा चुकी है.

पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

पादरी रॉबिन वडक्कमचेरी को 2017 में पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में 20 साल की जेल के अलावा तीन लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. सजा के तुरंत बाद उन्हें पादरी के कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया था. बता दें कि पादरी कन्नूर जिले के कोट्टियूर में स्थानीय चर्च में पादरी थे. साथ ही वह एक स्कूल में प्रबंधक के पद पर भी कार्यरत थे.

Advertisement

अपने ही स्कूल की छात्रा से यौन शोषण

पादरी पर उसी स्कूल की 11वीं क्लास की नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था. आरोप लगने के बाद दो साल पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पादरी को फरवरी 2017 में रात को कोच्चि एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था. अब दो साल बाद बेटिकन ने उन पर यह कार्रवाई की है. यह कार्रवाई उनपर जीरो टॉलरेंस के तहत की गई है.

गुरुग्राम में नौकरी का झांसा देकर युवती से कई बार रेप

हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में शनिवार को रेप के दो मामले दर्ज हुए हैं. एक मामला सेक्टर 51 के महिला थाने का है तो दूसरा सेक्टर 5 थाने में दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर PIL, CJI बोले- इतना दबाव नहीं झेल सकते, हमारी भी कुछ सीमाएं

सेक्टर 5 थाने में शादी का झांसा देकर रेप कारने का मामला दर्ज हुआ है. वहीं, सेक्टर 51 के महिला थाने में युवती ने नौकरी का झांसा देकर रेप किए जाने का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित युवतियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement