Advertisement

सड़क हादसे में सिंगर नितिन बाली की मौत, रिमिक्स गानों से मिली थी शोहरत

पॉपुलर सिंगर न‍ित‍िन बाली की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.

न‍ित‍िन बाली (यूट्यूब वीडियो से स्ट‍िल) न‍ित‍िन बाली (यूट्यूब वीडियो से स्ट‍िल)
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

पॉपुलर सिंगर न‍ित‍िन बाली की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वे 47 साल के थे. उनके साथ मंगलवार की सुबह सड़क हादसा हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई.

नितिन बाली 90 के दशक के काफी ख्यात गायक थे. वे अपनी कार चलाते हुए बोरीवली से मलाड जा रहे थे, तभी उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई. उन्हें कई जगह चोटें आई थीं. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. स्पॉटबॉय से बातचीत करते हुए बाली भतीजी ने इस हादसे की पुष्ट‍ि की है.

Advertisement

रिमिक्स गानों का स्टार

नितिन बाली को 90 के दशक में खूब शोहरत मिली. उन्हें रिमिक्स गानों के लिए जाना जाता है. नीले नीले अंबर पर छूकर मेरे मन को, एक अजनबी हसीना से और पल पल दिल के पास जैसे दर्जनों गानों को रिमिक्स किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement