Advertisement

39 साल की उम्र में मशहूर कॉमेडियन वेणु का निधन, 200 फिल्मों में किया काम

तेलुगू कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका हैदराबाद के हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा था.

वेणु माधव वेणु माधव
आशीष पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

तेलुगू कॉमेडियन वेणु माधव का 39 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका हैदराबाद के हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा था. उन्हें लिवर और किडनी से संबंधित बीमारी थी. जब उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई तो मंगलवार को उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. तेलुगू देशम पार्टी के चीफ और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनका अंतिम संस्कार से संबंधित जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.

Advertisement

वहीं मीडिया कंसल्टेंट वामसी काका ने ट्वीट करते हुए बताया- एक्टर वेणु माधव अब हमारे बीच नहीं रहे. डॉक्‍टरों के अनुसार वेणु ने बुधवार दोपहर 12:20 बजे अंतिम सांस ली. वेणु माधव के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे टॉलीवुड में शोक की लहर है. वेणु के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

बता दें कि वेणु माधव ने एक मिमिक्री कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. बाद में उन्होंने एक कॉमेडियन के रूप में फिल्मों में कदम रखा. उन्होंने फिल्म Sampradayam से  तेलुगु  फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की. ये फिल्म 1996 में रिलीज हुई. बाद में, उन्होंने तमिल और तेलुगु में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया.

उनकी आखिरी फिल्म Dr.Paramanandaiah Students (2016 में शूट की गई) थी. फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है. पिछले कुछ सालों में, वेणु माधव ने राजनीति में भी रुचि दिखाई. उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी किए थे.

Advertisement

वेणु माधव का जन्म आंध्र प्रदेश में नलगोंडा जिले के Kodad में हुआ था. फिलहाल वो तेलंगाना के Suryapet जिले में रह रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement