Advertisement

पोरबंदर बोट मामले पर सियासी जंग, बीजेपी बोली- सवाल खड़ा करके कांग्रेस ने की PAK की मदद

पोरबंदर में ऑपरेशन को लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है. ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर श्रेय लेने का सवाल उठाया था. इस पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

पोरबंदर में कोस्टगार्ड के ऑपरेशन को लेकर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है. ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर श्रेय लेने का सवाल उठाया था. इस पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन पर सवाल खड़े करके कांग्रेस ने पाकिस्तान की मदद की है. बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस पाकिस्तान को 'ऑक्सीजन' दे रही है.

Advertisement

पोरबंदर बोट घुसपैठ ने खड़े किए ये 5 सवाल

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'बड़ा दुर्भाग्य का दिन है. एक तरफ मोदी जी की अगुवाई में केंद्र सरकार हिंदुस्तान पर किसी भी आक्रमण को रोकने का प्रयास कर रही है. तमाम तरह की धमकियों के बावजूद यह सरकार हर संदिग्ध आतंकी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. मगर कांग्रेस ने तो हद कर दी है. कांग्रेस ने राजनीतिक स्तर को गिरा दिया. कांग्रेस इतना गिर गई है कि संदिग्ध बोट मामले में भारत सरकार पर ही सवाल खड़े कर रही है.'

उन्होंने कहा, 'वेस्ट कोस्टगार्ड और खुफिया एजेंसी की मेहनत व चौकसी के कारण पूरे देश ने शांति के साथ नए साल का जश्न मनाया. इस कार्रवाई में एक संदिग्ध आतंकी हमले को रोका गया. अभी जांच चल रही है. पर कांग्रेस ने जिस सवाल को उठाया वह पाकिस्तान की मदद करने वाला है. कांग्रेस पाकिस्तान को 'ऑक्सीजन' सप्लाई कर रही है. क्या राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कांग्रेस को इस तरह की अपरिपक्वता दिखानी चाहिए. पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, कांग्रेस ने 26/11 मुंबई हमले के दौरान भी ऐसे ही उलटे-सीधे बयान दिए थे.'

Advertisement

दरअसल शनिवार को कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने पोरबंदर में ऑपरेशन पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, 'अभी तक कहीं पर भी किसी भी चीज की रिकवरी नहीं हुई है. किस तरह की नाव थी, इसकी भी जानकारी सिर्फ कोस्ट गार्ड द्वारा दी गई है. कई जगहों पर रिपोर्ट आई है कि इसकी जानकारी न तो खुफिया विभाग को थी, न ही नौसेना को. इससे साफ पता चलता है कि सरकार श्रेय लेने के चक्कर में जल्दबाजी कर रही है. जानबूझकर मीडिया में खबरें लीक की जा रही है ताकि श्रेय लिया जा सके. बोट में स्मगलर भी तो हो सकते हैं, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए. अगर ऐसा है तो सरकार ने जनता को गुमराह करने की कोशिश की है.'

इस बीच, पोरबंदर में संदिग्ध नाव का मलबा ढूंढने के लिए कोस्टगार्ड ने जिस जहाज को भेजा था, वो वापस लौट आया है. लेकिन अभी तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि जहाज को संदिग्ध नाव के कुछ सबूत मिले या नहीं. गौरतलब है कि संदिग्ध बोट को कोस्टगार्ड ने पोरबंदर से 365 किमी दूर घेरा था, जिसके बाद बोट में विस्फोट हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement