Advertisement

25 हजार डॉलर की 'पोर्न फ्री' स्कॉलरशिप देगी पोर्नहब

एडल्ट कंटेंट की चर्चित वेबसाइट पोर्नहब ने पूरी दुनिया के स्टूडेंट्स की शिक्षा में मदद के लिए 25,000 डॉलर की स्कॉलशिप शुरू की है.

मिलेगी 25,000 डॉलर की स्कॉलशिप मिलेगी 25,000 डॉलर की स्कॉलशिप
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

एडल्ट कंटेंट की चर्चित वेबसाइट पोर्नहब ने पूरी दुनिया के स्टूडेंट्स की शिक्षा में मदद के लिए 25,000 डॉलर की स्कॉलशिप शुरू की है. 'पोर्नहब केयर्स' शीर्षक से चलाए गए अपने कैंपेन के तहत पोर्नहब ने स्कॉलशिप हासिल करने के लिए पूरी दुनिया के स्टूडेंट्स से 1000 से 1,500 शब्दों में एक सवाल का जवाब भेजने के लिए कहा है.

प्रश्न है: 'आप दूसरों को खुश रखने के लिए क्या प्रयास करते हैं?'

Advertisement

स्कॉलशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेने के इच्छुक स्टूडेंट लिखित उत्तर देने की बजाय दो से पांच मिनट का वीडियो भी भेज सकते हैं, जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा किए गए अच्छे कार्यों और किसी अन्य व्यक्ति को उससे मिली खुशी के बारे में बताया गया हो.

इतने ग्रेड वाले छात्र कर सकतें हैं आवेदन
वेबसाइट की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'चाहे आप मेडिसिन, बॉटैनिक या साइकोलॉजी, चाहे कोई भी विषय पढ़ रहे हों, ऐसे सभी छात्र जिन्होंने 3.2 या उससे अधिक जीपीए हासिल किया हो, इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.'

पोर्नहब के उपाध्यक्ष कोरी प्राइस के मुताबिक, इस छात्रवृत्ति के लिए किसी तरह के एडल्ट कंटेंट की जरूरत नहीं है.

एडल्ट कंटेंट बिल्कुल नहीं भेजना
न्यूयार्क की समाचार वेबसाइट 'द डेली बीस्ट' के अनुसार प्राइस ने कहा, 'निश्चित तौर पर एडल्ट कंटेंट कोई योग्यता नहीं है. इस स्कॉलरशिप के लिए सर्वश्रेष्ठ एडल्ट कंटेंट को मानदंड नहीं रखा गया है. अगर हमें एक भी एडल्ट कंटेंट के साथ आवेदन मिलता है, तो हमें आश्चर्य होगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'स्टूडेंट्स को अपना रेज्यूमे और आधिकारिक प्रतिलिपि भेजनी होगी, साथ ही किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा संस्थान में पूर्णकालिक तौर पर पंजीकृत होना भी अनिवार्य है.'

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement