Advertisement

अब अंतरिक्ष में यौन संबंध बनाने की तैयारी!

इंसान के दिमागी फितूर के बारे में क्या और कहां तक कहा जाए...अब तक अंतरिक्ष में इंसान आम तौर रिसर्च करने के मकसद से ही जाया करता था. पर अब स्पेस में यौन संबंध बनाने की तैयारी की जा रही है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

इंसान के दिमागी फितूर के बारे में क्या और कहां तक कहा जाए...अब तक अंतरिक्ष में इंसान आम तौर पर रिसर्च करने के मकसद से ही जाया करता था. पर अब स्पेस में यौन संबंध बनाने की तैयारी की जा रही है.

इसका मकसद एकदम सीधा है, पोर्न फिल्म बनाना. दरअसल, अंतरिक्ष में एक जोड़ा यौन संबंध बनाएगा और इसे लेकर पोर्न फिल्म बनाई जाएगी. इस पूरे प्लान को pornhub वेबसाइट अमलीजामा पहनाने जा रही है. वही इसकी फंडिंग भी कर रही है.

Advertisement

'डेली मेल' में छपी खबर के मुताबिक, साल 2016 में यह मिशन स्पेस में भेजा जा सकता है. pornhub वेबसाइट फिल्म बनाने से पहले और शूटिंग का खर्च खुद उठाएगी, लेकिन वह क्राउडफंडिंग के जरिए 34 लाख डॉलर यानी लगभग 22 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है.

वैसे अब तक अंतरिक्ष में गए लोगों ने वहां यौन संबंध नहीं बनाए हैं. बहरहाल, जीरो ग्रैविटी में कामक्रीड़ा में किस-किस तरह की दिक्कतें आती हैं, यह तो मिशन पूरा होने के बाद ही पता चल सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement