Advertisement

भारत में लॉन्च हुई 3.83 करोड़ की सुपरकार, स्पीड जानकर होगी हैरानी

Volkswagen ग्रुप के स्वामित्व वाले स्पोर्ट्स कार ब्रांड Porsche ने भारतीय बाजार में अपने सबसे महंगी कार- 911 GT2 RS को लॉन्च किया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 3.83 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है.

Porsche 911 GT2 RS Porsche 911 GT2 RS
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

Volkswagen ग्रुप के स्वामित्व वाले स्पोर्ट्स कार ब्रांड Porsche ने भारतीय बाजार में अपने सबसे महंगी कार- 911 GT2 RS को लॉन्च किया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 3.83 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है.

GT2 RS की टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटे है और ये 2.8 सेकेंड्स में ही 0-100Kmph की रफ्तार पकड़ लेती है. GT2-RS में 3.8 लीटर बाय-टर्बो इंजन दिया गया है जो 700 bhp का पावर और 750Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ ट्रांसमिशन के लिए 7-स्पीड डुअल कल्च गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.

Advertisement

इस सुपरकार को पिछले साल सबसे पहले गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड के दौरान शोकेस किया गया था. Porsche 911 GT2 RS में एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट दिया गया है. साथ ही इस कार में रियर-एक्सल स्टीयरिंग और कंपनी का टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम भी दिया गया है.

दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें तो 911 GT2 RS में पोर्शे स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम और कार्बन सिरेमिक ब्रेक्स भी दिए गए हैं. GT2 RS का रूफ मैग्नीशियम का बना हुआ है. वहीं कार्बन फाइबर का उपयोग कार के चारों तरफ किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement