Advertisement

बीमार जयललिता के सभी विभाग संभालेंगे पनीरसेल्वम, जया बनी रहेंगी मुख्यमंत्री

राजभवन ने पनीरसेल्वम को ये जिम्मेदारी सौंपी है. वो कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे, जयललिता की सलाह पर व्यवस्था की गई है.

जयललिता के साथ पनीरसेल्वम जयललिता के साथ पनीरसेल्वम
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

बीमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के सभी विभाग वित्त मंत्री ओ पनीरसेल्वम को सौंपे गए हैं. जयललिता के कामकाज फिर से संभालने तक यह व्यवस्था रहेगी, वह मुख्यमंत्री बनी रहेंगी.

राजभवन ने पनीरसेल्वम को ये जिम्मेदारी सौंपी है. वो कैबिनेट की बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे, जयललिता की सलाह पर व्यवस्था की गई है.

जया चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी हुई है. पनीरसेल्वम 2001-2002 में राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 2014-15 में जब जयललिता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उन्हें जेल जाना पड़ा था, उस समय भी पनीरसेल्वम ने राज्य की कमान संभाली थी.

Advertisement

जयललिता के पास पुलिस, गृह और सामान्य प्रशासन सहित कई अन्य विभाग की जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि पनीरसेल्वम के पास वित्त के अलावा प्रशासनिक सुधार विभाग पहले से है. मुख्यमंत्री के सुझाव पर यह व्यवस्था की गई है और मुख्यमंत्री के कार्यभार संभालने तक यह जारी रहेगी. इसमें साथ ही कहा गया है, जयललिता मुख्यमंत्री बनी रहेंगी. बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement