Advertisement

पुर्तगाल के लुई फिगो ने भारत में शुरू किया प्रीमियर फुटसल

पुर्तगाल के महान फुटबॉल प्लेयर लुई फिगो ने भारत में प्रीमियर फुटसल की शुरुआत की. छोटे, इंडोर मैदान पर पांच खिलाड़ियों से खेले जाने वाले फुटसल में शहरों के नाम पर आधारित आठ टीमें होंगी. 10 दिनों तक चलने वाला प्रीमियर फुटसल 15 जुलाई से शुरू होगा.

लुई फिगो लुई फिगो
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

पुर्तगाल के महान फुटबॉल प्लेयर लुई फिगो ने भारत में प्रीमियर फुटसल की शुरुआत की. छोटे, इंडोर मैदान पर पांच खिलाड़ियों से खेले जाने वाले फुटसल में शहरों के नाम पर आधारित आठ टीमें होंगी. 10 दिनों तक चलने वाला प्रीमियर फुटसल 15 जुलाई से शुरू होगा. बार्सिलोना और रीयाल मैड्रिड की ओर से फुटबॉल खेल चुके लुई फिगो इस पहले फुटसल लीग के अध्यक्ष होंगे.

Advertisement

फीफा में सुधार करेंगे इनफेंटिनो
प्रीमियर लीग के लॉन्च के दौरान फिगो ने उम्मीद जताई कि फीफा के नवनियुक्त अध्यक्ष जियानी इनफेंटिनो अपने कार्यकाल के दौरान वर्ल्ड फुटबॉल संस्था की छवि में सुधार करेंगे जिसके अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.

फिगो ने कहा, ‘मुझे जियानी से उम्मीद है क्योंकि वह ऐसा व्यक्ति है जिसका मैंने समर्थन किया था. वह उन व्यक्तियों में शामिल था जिसने उस समय मेरी मदद की और समर्थन किया जब मैं (अध्यक्ष पद की) उम्मीदवारी में शामिल लग रहा था.’

फिगो ने कहा कि ‘पनामा पेपर्स’ खुलासे में फीफा के खिलाफ लगे नए आरोपों की उनके पास जानकारी नहीं है और उन्होंने सिर्फ टीवी पर यह खबर देखी है.

देश में फुटसल पहल के अध्यक्ष फिगो ने कहा, ‘मैंने सीएनएन पर सिर्फ अभी खबर देखी है लेकिन कोई नाम नहीं देखे. मैंने देखा कि फीफा और चीन की सरकार को लेकर कुछ है लेकिन स्पष्ट नहीं हूं कि क्या हुआ. मैं इसे देखकर कुछ नहीं कह सकता.’

Advertisement

‘यूरो 2016 में बढ़िया प्रदर्शन करेंगे पुर्तगाल, स्पेन’
फिगो ने 15 से 24 जुलाई तक होने वाले प्रीमियर फुटसल के आठ मार्की खिलाड़ियों को लेकर धैर्य रखने की सलाह दी. फिगो ने फ्रांस में आगामी यूरो 2016 में अपने जन्म स्थल पुर्तगाल और स्पेन के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई.

उन्होंने कहा, ‘पुर्तगाल को हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद रहती है या पिछले टूर्नामेंट से बेहतर प्रदर्शन करने की. हमें फ्रांस में अच्छे प्रदर्शन की काफी उम्मीद है. फ्रांस की टीम अपनी सरजमीं पर खेलेगी, स्पेन, इटली, पुर्तगाल और बेशक (विश्व चैम्पियन) जर्मनी के पास अच्छा मौका है.’

फिगो ने साथ ही कहा कि इस साल चैम्पियन्स लीग का खिताब बार्सिलोना, रीयाल मैड्रिड और बायर्न म्यूनिख में से ही कोई जीतेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement