फीफा में तीसरी बार 'बैलन डी ऑर' पुरस्कार जीतने वाले रियल मेड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पुर्तगाल ने 100 सालों के इतिहास में अपना सबसे अच्छा फुटबॉल खिलाड़ी चुना है. हाल ही में पुर्तगाल फुटबॉल के महासंघ ने अपने गाला क्वीनास डी ऑरो समारोह में यह ऐलान किया है.
खेल वेबसाइट मार्का डॉट कॉम के मुताबिक यह समारोह पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ के 100 साल पूरे होने की खुशी में आयोजित किया गया था. फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर और यूईएफए के अध्यक्ष माइकल ब्लाटर भी इस समारोह में मौजूद थे.
हालांकि रियल मेड्रिड की तरफ से स्पेन के लीग टूर्नामेंट 'ला लीगा' में होने की वजह से रोनाल्डो इस समारोह में शामिल नहीं हो सके. दरअसल रोनाल्डो ने पुर्तगाल के 100 सालों के इतिहास में मशहूर खिलाड़ियों लुइस फिगो और इयूसेबियो को भी पीछे छोड़ दिया है.
रोनाल्डो ने 118 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पुर्तगाल का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें वह अब तक 52 गोल कर चुके हैं. वहीं, इयूसेबियो ने 64 मैचों में 41 और फिगो ने 127 मैचों में 32 गोल किये हैं.
- इनपुट IANS