Advertisement

किशोरावस्‍था में सुकून, तो वैवाहिक जीवन भी खुशहाल

अगर आपके परिवार का माहौल बेहतर रहता है, तो इसका असर आपकी संतान के दांपत्‍य जीवन पर भी पड़ता है. ऐसा पाया गया है कि अगर किशोरावस्‍था तक अच्‍छा वातावरण मिल जाए, तो शादीशुदा जिंदगी भी खुशहाल हो सकती है.

aajtak.in
  • नई दिल्‍ली/वाशिंगटन,
  • 07 फरवरी 2013,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

अगर आपके परिवार का माहौल बेहतर रहता है, तो इसका असर आपकी संतान के दांपत्‍य जीवन पर भी पड़ता है. ऐसा पाया गया है कि अगर किशोरावस्‍था तक अच्‍छा वातावरण मिल जाए, तो शादीशुदा जिंदगी भी खुशहाल हो सकती है.

नए अध्ययन में दावा किया गया है कि किशोरावस्था में सकारात्मक पारिवारिक वातावरण में रहने वाले लोग अपने शादीशुदा जीवन में ज्यादा संतुष्ट महसूस करते हैं.

Advertisement

डलास में टेक्सास विश्वविद्यालय के मनोवैज्ञानिक रॉबर्ट एकरमैन और उनके सहयोगी देखना चाहते थे कि किशोरावस्था में परिवार में मिले सकारात्मक वातावरण से लोगों को दीर्घावधि लाभ होता है या फिर उनका भविष्य के संबंधों पर कोई असर होता है.

अध्ययनकर्ताओं ने लोवा यूथ एण्ड फैमिलिज प्रोजेक्ट में भाग लेने वाले लोगों के आंकड़ों का अध्ययन किया. इस अध्ययन के परिणाम एसोसिएशन फॉर साइकोलॉजिकल साइंस की पत्रिका ‘साइकोलॉजिकल साइंस’ में प्रकाशित हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement