Advertisement

ये हैं वो 8 वजहें, जिनके कारण हुआ एमपी में ट्रेन हादसा

मध्य प्रदेश के हरदा में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हरदा से खिड़किया स्टेशन के बीच एक ही जगह पर कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस एक के बाद एक हादसे का शिकार हो गईं. इस दुर्घटना में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधि‍क घायल हो गए हैं. हादसे को लेकर कई संभावित कारण सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों हुआ ये हादसा-

हरदा में हादसे का शि‍कार हुई कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस हरदा में हादसे का शि‍कार हुई कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस
aajtak.in
  • भोपाल,
  • 05 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं. हरदा से खिड़किया स्टेशन के बीच एक ही जगह पर कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस एक के बाद एक हादसे का शिकार हो गईं. दो ट्रेन पटरी से उतर गईं, जिससे हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से अधि‍क घायल हो गए हैं. हादसे को लेकर कई संभावित कारण सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों हुआ ये हादसा-

Advertisement

1) मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में राज्य की लगभग सभी नदियां ऊफान पर हैं. रेल मंत्रालय के मुताबिक दुर्घटना पटरियों के पानी में डूबे होने के कारण हुई. रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि रेलवे ट्रेक भारी बारिश के कारण धंस गया था.

2) यह हादसा काली माचक नदी के पास बनी छोटी पुलिया पर बना है. कुछ लोगों का कहना है कि पुलिया की स्थि‍ति भी पहले से ठीक नहीं थी और पानी के तेज बहाव के कारण पुलिया धंस गई. इसी वजह से कामायनी एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे पटरी से उतर गए और लगभग उसी समय बगल वाली पटरी पर जनता एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बे भी पटरी से उतर गए.

3) हादसा बुधवार देर रात 11:45 बजे हुआ है. रात का अंधेरा और तेज बारिश में पटरी पर पानी के तेज बहाव को भी हादसे का प्रबल कारण माना जा रहा है.

Advertisement

4) पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि पुलिया की स्थि‍ति ठीक नहीं थी, लिहाजा इस पर से ट्रेन को गुजारना जनता की जान के साथ खेलने जैसा है.‍

5) रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल का कहना है कि हादसे से ठीक पहले दो प‍टरियों से ट्रेन गुजरी थी. ऐसे में 10 बाद हादसे का होना यही बताता है कि उस वक्त पटरी पर पानी का तेज बहाव था. अचानक खूब सारा पानी आया और पटरियां धंस गईं.

6) एके मित्तल ने यह भी कहा कि पुलिया पानी में डूबी हुई थी.

7) हादसे के पीछे एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण अचानक फ्लैश वाटर आने से करीब 150 मीटर ट्रैक के नीचे से मिट्टी निकल गई.

8) कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिया पर तेज बहाव को देखते हुए अचानक ब्रेक लगाया होगा, जिस कारण बोगियां पटरी से नीचे उतर गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement