Advertisement

पासवान के ग्रीटिंग कार्ड्स डिलिवर न करना पड़ा महंगा, तीन डाक कर्मी सस्पेंड

केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में लोगों को नए साल की बधाई देने के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स भेजें. डाक विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों तक कार्ड्स नहीं पहुंचे. इस मामले पर कार्यवाही करते हुए तीन डाक कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली/हाजीपुर,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान के न्यू इयर ग्रीटिंग कार्ड्स डिलिवर न करने पर तीन डाक कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पासवान ने ये कार्ड्स अपने संसदीय क्षेत्र बिहार के हाजीपुर के लोगों को नए साल की बधाई देने के लिए भेजे थे.

तीसरे फ्लोर पर फेंके मिले कार्ड्स
वैशाली के डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि एलजेपी कार्यकर्ताओं और हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के अन्य नागरिकों की शिकायत पर मंत्री द्वारा भेजे गए ग्रीटिंग कार्ड्स जिला विधिक संघ भवन के तीसरे फ्लोर पर फेंके पाए गए.

Advertisement

लापरवाही पर डाक कर्मी सस्पेंड
उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर जिन डाक कर्मियों को सस्पेंड किया गया है, उनमें जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर ललन राम, जनसंपर्क पदाधिकारी राज कुमार श्रीवास्तव और पोस्टमैन देवनारायण महतो शामिल हैं.

फिर से कार्ड्स बांटने की व्यवस्था
प्रसाद ने बताया कि उन्हें करीब 450 ग्रीटिंग कार्ड जिला विधिक संघ के कार्यालय में फेंके हुए पाए जाने की खबर मिली थी, जिसकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है. सभी कार्ड्स को फिर से बांटने की व्यवस्था कर दी गई है. उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच जारी है और जांच के दायरे में और भी कर्मचारियों के आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

कई लोगों ने की थी शिकायत
वैशाली जिला एलजेपी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पासवान के भेजे ग्रीटिंग कार्ड्स नहीं मिलने की उनसे और पार्टी स्तर पर कई लोगों ने शिकायत की थी. पासवान पिछले लोकसभा चुनाव में आठवीं बार हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement