पोस्टर पर कुमार विश्वास का पलटवार, कहा- खर, दूषण और ताड़का बिगाड़ रहे हैं यज्ञ

आम आदमी पार्टी में अंतर्कलह अब खुल सामने आती दिख रही है. दिल्ली के आईटीओ स्थित AAP के दफ्तर के बाहर कुमार विश्वास के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें गद्दार और बीजेपी का एजेंट बताकर पार्टी से निकालने की मांग की गई है.

Advertisement
आईटीओ के पास AAP दफ्तर के पास लगे पोस्टर आईटीओ के पास AAP दफ्तर के पास लगे पोस्टर

पुनीत शर्मा / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

आम आदमी पार्टी में अंतर्कलह अब खुल सामने आती दिख रही है. दिल्ली के आईटीओ स्थित AAP के दफ्तर के बाहर कुमार विश्वास के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें उन्हें गद्दार और बीजेपी का एजेंट बताकर पार्टी से निकालने की मांग की गई है.

इसे लेकर जब कुमार विश्वास से प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने इशारों ही इशारों में पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साधा. आजतक से बातचीत में कहा, 'जब भी कोई अच्छा यज्ञ होता है, तो खर, दूषण और ताड़का जरूर आते हैं. पिछली हार जो हमें मिली है, उसके कारण कार्यकर्ता पहचानते हैं. 5 लोगों की राजमहलीय और बंगले वाली राजनीति और षड्यंत्र के लिए हम नही बनें हैं. हम वहीं लोग जंतर मंतर में बने थे.'

Advertisement

इस पोस्टर में लिखा है 'भाजपा का यार है, कवि नहीं गद्दार है, ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो.. बाहर करो'. इसके साथ ही पोस्टर में कुमार विश्वास का काला सच बताने के लिए पार्टी नेता दिलीप पांडेय का आभार भी जताया गया है. हालांकि इस पोस्टर में जारी करने वाली की कोई जानकारी नहीं दी है. सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी इस मामले में पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में है.

गौरतलब है कि हाल के दिनों कुमार विश्वास की अरविंद केजरीवाल से तल्खी की चर्चा जोरों पर है. बीते बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने ट्वीट करके कुमार विश्वास से सवाल पूछा था कि वह वसुंधरा की BJP सरकार पर सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं? दिलीप पांडे के उस ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी में काफी बवाल हुआ. हालांकि दिलीप पांडेय के बयान के बाद से ही कुमार विश्वास ने चुप्पी साधी हुई है.

Advertisement

फिलहाल, इतना तो साफ हो गया है कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नही और केजरीवाल-विश्वास कैंप के बीच मनमुटाव, आने वाले किसी बड़े विवाद की दस्तक ज़रूर है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कुमार विश्वास की पार्टी से छुट्टी करने की भूमिका तैयार की जा रही है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement