Advertisement

नोटबंदी की सालगिरह पर कांग्रेस-बीजेपी में पोस्टर वॉर

कांग्रेस ने नोटबंदी के दिन को काला दिवस बता कर एक संगठित लूट कहा है. कांग्रेस ने बीजेपी के नोटबंदी के तमाम दावों का जवाब काला पोस्टर लगा कर दिया. रंग बिरंगे पोस्टर्स के ज़रिए छिड़े पोस्टर वॉर नोटबंदी को लेकर दोनों पक्षों ने अपना-अपना नज़रिया जनता के सामने रखा.

कांग्रेस और बीजेपी के पोस्टर कांग्रेस और बीजेपी के पोस्टर
प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

आज 8 नवंबर का वो  ऐतिहासिक दिन हैं जब नोट बंदी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया और इस फैसले के बाद देश के हर आमोखास ने देश में बड़े बदलाव की बड़ी-बड़ी उम्मीदों का सपना देखा. बैंक से पैसे निकालने के लिए कतारों में लोगों की जान गई, एटीएम की लंबी-लंबी लाइनो में लोगों का बहुमूल्य समय गया लेकिन फिर भी एटीएम की लाइन में खड़े लोगो का ज़ज़्बा नहीं टूटा.

Advertisement

सच्चाई यही हैं कि आज एक साल बाद नोटबंदी के कोई प्रयत्क्ष फायदे तो किसी को नज़र नहीं आ रहे हैं और शायद इसीलिए बीजेपी नोटबंदी के फायदे पोस्टर के तौर पर हर जगह बयां कर रही हैं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी नोटबंदी पर अपना नजरिया पोस्टर के तौर पर ही पेश कर रही है. पूरे लुटियन दिल्ली के हर सर्कल पर एक तरफ बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी फैसले के फायदे के तौर पर आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर टूटने का दावा कर रही है. दूसरे पोस्टर में बीजेपी नोटबंदी का दूसरा फायदा गिनवाते हुए जम्मू और कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं के कम होने का दावा भी कर रही है. साथ ही नोटबंदी से टैक्सपेयर्स बढ़ने का भी दावा जगह-जगह पोस्टर लगा कर किये जा रहे हैं.

बीजेपी के तमाम पोस्टरों के जवाब में कांग्रेस ने सिर्फ एक ही पोस्टर हर जगह लगा रखा हैं जिसमें कांग्रेस ने नोटबंदी के दिन को काला दिवस बता कर एक संगठित लूट कहा है. कांग्रेस ने बीजेपी के नोटबंदी के तमाम दावों का जवाब काला पोस्टर लगा कर दिया. रंग बिरंगे पोस्टर्स के ज़रिए छिड़े पोस्टर वॉर नोटबंदी को लेकर दोनों पक्षों ने अपना-अपना नज़रिया जनता के सामने रखा. कुल मिलाकर आज का दिन चाहे काले दिवस के रूप में या एन्टी ब्लैक मनी डे के तौर पर मनाया जाए लेकिन एक बात साफ है 8 नवंबर की तारीख इतिहास के पन्नो में दर्ज ज़रूर होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement