Advertisement

लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह को मरणोपरांत अशोक चक्र

जम्मू कश्मीर में खुंखार आतंकवादियों की देश की सीमा में घुसपैठ को नाकाम करते हुए शहीद होने वाले लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह को मरणोंपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया.

लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह
आजतक ब्यूरो
  • जालंधर,
  • 26 जनवरी 2012,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

जम्मू कश्मीर में खुंखार आतंकवादियों की देश की सीमा में घुसपैठ को नाकाम करते हुए शहीद होने वाले लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह को मरणोंपरांत अशोक चक्र से नवाजा गया. गणतंत्र दिवस की सुबह सिंह के परिजनों को राष्ट्रपति तथा सेना के सर्वोच्च कमांडर प्रतिभा पाटिल सैन्य पुरस्कार प्रदान करेंगी.

खुफिया सूचना मिली थी कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 100 किलोमीटर उत्तर गुरेज सेक्टर में खुंखार आतंकवादी घुसपैठ करने वाले हैं. इस सूचना के बाद सिंह को उन्हें रोकने के लिए मौके पर तैनात किया गया था. पिछले साल 19 अगस्त की रात में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को सिंह और उनके साथियों ने नाकाम कर दिया, लेकिन 20 अगस्त को वह स्वयं शहीद हो गए थे.

Advertisement

पंजाब के गुरदासपुर में जन्में नवदीप सिंह चेन्नई स्थित आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से उन्होंने प्रशिक्षण लिया था और 19 मार्च 2011 को सैन्य अधिकारी के रूप में सेना में शामिल हुए थे.

उनकी देश के लिए उनके बलिदान और उनकी बहादुरी को ध्यान में रखकर शांतिकाल के सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार से उन्हें मरणोंपरांत सम्मानित किया गया.

रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी नरेश विग ने एक बयान जारी कर इसकी सूचना दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement