Advertisement

श्री हनुमान के इस मंत्र जाप से कटेंगे सारे संकट...

हनुमान जी को संकट हरने और हर पीड़ा को दूर करने वाले प्रभु के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इनके नाम का जप करने भर से ही सारी विपदाएं दूर होती हैं....

श्री हनुमान का मंत्र श्री हनुमान का मंत्र
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST

सुख-सम्पत्ति, यश और संतान प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत रखना शुभ माना जाता है. अगर आप शत्रुओं से परेशान हैं तो इस दिन श्रीराम दूत पवनसुत हनुमान के वियजश्री मंत्र का जाप करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं.

इस मंत्र का जाप करें...
'पूर्व कपि मुखाय पंचमुख हनुमते टं टं टं टं सकल शत्रु संहारणाय स्वाहा।।'
इस मंत्र का पंचमुखी हनुमानजी के मंदिर या चित्र के समक्ष हनुमान जयंती पर जप करें और गुग्गुल (गुगल) की धूप दें.

Advertisement

विजयश्री मंत्र का जाप करते समय इन बातों का रखें ध्यान...
- यदि गंभीर संकट या शत्रु से अधिक पीड़ा हो तो हनुमान जयंती से 8 दिन तक 27 हजार जप कर आठवें दिन रात्रि में सरसों का हवन करें.
- इसी मंत्र को बोलते हुए 'स्वाहा' के साथ सरसों की आहुतियां दें. इसमें 270 आहुतियां देना आवश्यक है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement