Advertisement

दंगल में है 'गलत फैक्ट', कोच ने कहा- छवि खराब की जा रही

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को काफी तारीफ मिल रही है, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म से खुश नहीं हैं. पूर्व रेसलिंग कोच पीआर सोंधी ने फिल्म में खुद के बारे में दिखाए गए रोल पर ऐतराज जताया है.

आमिर खान आमिर खान
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को काफी तारीफ मिल रही है, लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो फिल्म से खुश नहीं हैं. पूर्व रेसलिंग कोच पीआर सोंधी ने फिल्म में खुद के बारे में दिखाए गए रोल पर ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि वे रेसलिंग फेडरेशन से इस बारे में बात करेंगी.

अंग्रेजी अखबार मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान गीता और बबिता फोगाट की कोच रही सोंधी ने कहा है कि फिल्म बनाने की आजादी का दुरुपयोग किसी की छवि खराब करने के लिए नहीं होना चाहिए.

 जिन लोगों ने मूवी नहीं देखी है, उन्हें बता दें कि फिल्म में फोगाट बहनों के कोच को लगभग विलन की तरह दिखाया गया है. पीआर सोंधी ने कहा कि उन्होंने फिल्म में कोच का नाम पीआर कदम कर दिया है, लेकिन कहीं न कहीं वह कैरेक्टर उनके प्रोफाइल से मैच करता है. सोंधी ने कहा कि वे गीता के पिता को काफी वक्त से जानते हैं और वे अच्छे आदमी हैं. सोंधी ने कहा कि वे तीन साल से अधिक वक्त तक दोनों के कोच रहे लेकिन उसके पिता ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया.

Advertisement

सोंधी ने कहा कि चार और कोच रहे थे, लेकिन फिल्म में उन्हें नहीं दिखाया गया है. एक सीन जिसमें महावीर फोगाट को एक कमरे में बंद दिखाया गया है, के बारे में सोंधी ने कहा कि फैक्ट्स को गलत तरीके से दिखाने के लिए वे आमिर खान से मिलेंगी और जवाब मांगेंगी. उन्होंने कहा कि आमिर से जब मुलाकात हुई थी तो उन्होंने इस कैरेक्टर के बारे में कोई बात नहीं की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement