Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर छाई प्रभास की साहो, दो दिनों में कलेक्शन पहुंचा 50 करोड़!

साउथ स्टार प्रभास स्टारर फिल्म साहो नेगेट‍िव रिव्यूज के बावजूद अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही. आलोचनाओं के बावजूद साहो का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज दो दिन में 50 करोड़ के करीब है. 

साहो साहो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

साउथ स्टार प्रभास स्टारर फिल्म साहो नेगेट‍िव रिव्यूज के बावजूद अपना कमाल दिखाने में कामयाब रही. आलोचनाओं के बावजूद साहो का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन महज दो दिन में 50 करोड़ के करीब है. यह कलेक्शन सिर्फ भारत का है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साहो के हिंदी वर्जन के सेकेंड डे कलेक्शन शेयर करते हुए फिल्म की कमाई को आउटस्टैंडिंग बताया है. उन्होंने लिखा, "पूरे भारत में पॉपुलर साहो बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्ष‍ित कर रहा है. वीकेंड (रविवार) तक 70 करोड़ पर नजर और तीन दिन में शानदार टोटल....". तरण ने बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन ने शुक्रवार को 24.40 करोड़ के साथ ओपनिंग की और शनिवार को 25.20 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ ही साहो के हिंदी वर्जन ने भारत में 49.60 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है.

Advertisement

बता दें कि 30 अगस्त को रिलीज साहो ने पहले दिन भारत में अलग-अलग भाषाओं में कुल 68 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की. वहीं फर्स्ट डे फिल्म का ग्रॉस बिजनेस 100 करोड़ रहा. इसके अलावा साहो ने अपने पहले ही दिन कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े. यह 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली तीसरी फिल्म बन गई. पहला नाम सलमान खान की भारत (42.30 करोड़) और दूसरा अक्षय कुमार की मिशन मंगल (29.16 करोड़) का है.

फिल्म को चार अलग-अलग भाषाओं हिंदी, तमिल, मलयालम और तेलुगू में रिलीज किया गया है. रिव्यूज की बात करें तो साहो ने स्टोरी के मामले में दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया. क्रिटिक्स ने भी फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज दिए हैं.

साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर संग एक्टर नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और चंकी पांडे हैं. इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने और प्रोड्क्शन वामसी कृष्णा रेड्डी ने किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement