Advertisement

'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान नहीं थे प्रभास के पास पैसे...

'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम कर रही है. प्रभास के कई राज डायरेक्टर ने बताए, जानें क्या हैं वो...

फिल्म 'बाहुबली' फिल्म 'बाहुबली'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

किसी ने सही कहा है मेहनत जरूर रंग लाती है. एसएस राजामौली और उसकी कास्ट एंड क्रू ने 'बाहुबली' को चार साल दिए हैं. इस फिल्म के लीड एक्टर प्रभास को डायरेक्टर ने किसी और फिल्म साइन करने से मना कर दिया था.

डेडिकेटिड एक्टर प्रभास अपने काम को लेकर इतने सीरियस थे कि उन्होंने पैसे तक नहीं लिए. हाल ही में एनटीवी तेलुगु से बातचीत के दौरान एसएस राजामौली ने बताया कि शूटिंग के दौरान प्रभास के पास पैसे नहीं थे. उन्होंने बताया कि प्रभास के पास ऐड और फिल्म के खूब ऑफर थे पर इनका पूरा फोकस बाहुबली पर था.

Advertisement

राजा मौली ने यह भी बताया कि एक समय ऐसा भी आया था कि प्रभास पैसे ना होने की वजह से परेशान था. प्रोड्यूसर खूब पैसे देने को राजी थे पर प्रभास ने सिर्फ बाहुबली पर फोकस रखा. राजा मौली ने कहा कि उन्हें 10 करोड़ रुपये की एक ऐड का ऑफर भी था, पर उसने उसे भी स्वीकार नहीं किया.

किसी ने यह कतई नहीं सोचा था कि फिल्म सफलता के नए रिकॉर्ड कायम करेगी. फिल्म की डिमांड के कारण चार वर्षों तक प्रभास अपने परिवार और दोस्तों को समय नहीं दे पा रहे थे इसलिए अब जब उन्हें फुरसत के लम्हें मिल ही गए हैं तो उसे प्रभास पूरी तरह से अपने परिवार और दोस्तों को समर्पित करना चाहते है.

प्रभास इन दिनों अपने परिवार के साथ घर में समय बिता रहे है जहां उनके रिश्तेदारों और प्रशंसकों का उनसे मिलने के लिये तांता सा लगा हुआ है. इन सब के बीच प्रभास की ख्वाहिश अब दर्शकों के साथ फिल्म देखने की है ताकि वो दर्शकों की प्रतिक्रिया से रूबरू हो सके और उनके प्यार का लुत्फ उठा सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement