Advertisement

छोटे पर्दे के बाद बॉलीवुड पर भी छाने को तैयार है प्राची

एक पार्टी में सीरियल क्वीन एकता कपूर की मुलाकात प्राची देसाई से हुई तो उन्होंने एक्टिंग में कोई भी दिलचस्पी होने से साफ मना कर दिया.

प्राची देसाई प्राची देसाई
मनोज
  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2011,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

एक पार्टी में सीरियल क्वीन एकता कपूर की मुलाकात प्राची देसाई से हुई तो उन्होंने एक्टिंग में कोई भी दिलचस्पी होने से साफ मना कर दिया.

उनका मकसद उस वक्त फैशन डिजाइनिंग था. महीने भर बाद बालाजी के दफ्तर में लंच पर मुलाकात हुई तो कपूर ने उन्हें कैमरे के आगे एक्टिंग 'न करने' को राजी कर लिया.

यह कहकर कि उन्हें ऐसी लड़की चाहिए, जिसे एक्टिंग बिल्कुल न आती हो. फिर क्या था! बानी बनकर वे छोटे परदे पर रातोरात छा गईं.

Advertisement

अब तो फिल्मों में भी पहचान बनाती जा रही हैं. एकता को वे अपना मेंटर भी मानती हैं और दोस्त भी. ''मैं इस रिश्ते को हमेशा कायम रखना चाहती हूं.

कौन सुनेगा हायः उन्हें मुंबई के पास माथेरान की पहाड़ियों पर ट्रैकिंग के लिए जाना और अपनी पसंद के गाने गाना भाता है. उन्हें डर है कि उनके गाने कोई और सुनेगा तो अपना माथा पीट लेगा.

पिक्चर जो बाकी हैः महेश भट्ट की फिल्म जन्नत-2, रोहित शेट्टी की बोल बच्चन और घायल रिटर्न्स में सनी देओल के साथ आ रही हैं. उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश एकता कपूर निर्देशित फिल्म में काम की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement