Advertisement

प्रद्युम्न की मां का सवाल- 15 फीट की दूरी में बाबू के साथ क्या हुआ? मिटाए गए सबूत!

दूसरी ओर प्रद्युम्न की मां ने हत्या से जुड़े कई सवाल पूछे हैं. 'आज तक' से खास बात करते हुए प्रद्युम्न की मां ने पूरी घटना को समझाया, उन्होंने उस पूरे वाक्ये को समझाया.

मां ने पूछे सवाल मां ने पूछे सवाल
अंजना ओम कश्यप
  • गुरुग्राम,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के मामले में लगातार कार्रवाई हो रही है. लेकिन परिवार इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है, प्रद्युम्न के पिता मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जा रहे हैं. तो दूसरी ओर प्रद्युम्न की मां ने हत्या से जुड़े कई सवाल पूछे हैं. 'आज तक' से खास बात करते हुए प्रद्युम्न की मां ने पूरी घटना को समझाया, उन्होंने उस पूरे वाक्ये को समझाया.

Advertisement

प्रद्युम्न की मां ज्योति ठाकुर ने बताई पूरी घटना...

- मेरे पति ने दोनों भाई-बहन को स्कूल के मेन गेट पर एक साथ छोड़ा था.

- मेन गेट से स्कूल के दोनों एक साथ अंदर गए.

- लेकिन तभी किसी ने बेटी को कहा कि आपकी क्लास इस तरफ नहीं दूसर तरफ है.

- बेटे ने अपनी बहन से कहा कि तुम चली जाओ, मैं भी खुद चला जाउंगा.

- बहन के जाने के बाद प्रद्युम्न गैलरी के पास पानी पीने गया.

- ज्योति ने बताया कि क्लास से बाथरुम के बीच पता नहीं इस गैलरी में ऐसा क्या हुआ, सिर्फ 15 फीट की जगह में ऐसा क्या हुआ जो किसी ने नहीं देखा.

- गैलरी के पास क्लास का दरवाजा खुलता है, किसी ने क्यों कुछ नहीं देखा. किसी ने भी बच्चे की आवाज नहीं सुनी.

Advertisement

- बाथरुम के बाहर उसका बैग और बोतल थी, बोतल पर खून था किसी ने बच्चे से कहा बोतल साफ कर हाथ धो लो.

मां ने पूछे 3 बड़े सवाल -

1. प्रद्युम्न की बहन से अलग क्यों किया गया?

2. किसी ने भी बच्चे की आवाज क्यों नहीं सुनी?

3. बच्चे से खून क्यों साफ करवाया गया?

 

अभी तक हुई है ये कार्रवाई

हरियाणा पुलिस ने गुड़गांव के रेयान स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में स्कूल मैनेजमेंट के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रेयान स्कूल का रिजनल मैनेजर और एचआर हेड शामिल है. जेजे एक्ट के तहत इनकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं, अभिभावकों और मीडिया पर लाठीचार्ज के मामले में सोहना रोड और सदर थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. जांच कमेटी की रिपोर्ट में स्कूल की कई खामियां सामने आई हैं. इसमें स्कूल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement