Advertisement

नोटबंदी पर चर्चा ना हो इसलिए उछाली गई प्रद्युम्न केस की नई थ्योरी: सुरजेवाला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कहा कि ''बीजेपी सरकार सीबीआई का इस्तेमाल करके एक बच्चे की हत्या की स्टोरी नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर प्लांट कर सकती है तो सरकार कुछ भी कर सकती है.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल) कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (फाइल)
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. कांग्रेस पार्टी पूरे देश में काला दिवस मना रही है और विरोध कर रही है. लेकिन इसी दिन गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई ने बड़ा खुलासा कर दिया. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने सीबीआई का उपयोग करके ऐसी स्टोरी प्लांट कर रही है.

Advertisement

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कहा कि ''बीजेपी सरकार सीबीआई का इस्तेमाल करके एक बच्चे की हत्या की स्टोरी नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर प्लांट कर सकती है तो सरकार कुछ भी कर सकती है. बीजेपी सरकार स्वांग और प्रपंच की राजनीति करती है.'' गौरतलब है कि प्रद्युम्न मर्डर केस में सीबीआई की थ्योरी ने पूरे मामले को पलट दिया है.

सीबीआई ने बुधवार सुबह ही रेयान स्कूल के ही 11वीं क्लास के छात्र को गिरफ्तार किया है. सीबीआई का कहना है कि पीटीएम और परीक्षा से बचने के लिए छात्र ने प्रद्युम्न को मारा था. सीबीआई की थ्योरी के बाद आरोपी कडंक्टर अशोक कुमार की पत्नी ने भी कहा कि अशोक ने पुलिस के दबाव में अपना गुनाह कबूल किया था, वह निर्दोष है.

क्या कहती है सीबीआई की थ्योरी?

Advertisement

सीबीआई का कहना है कि सीसीटीवी में आरोपी छात्र को चाकू ले जाते दिखाई दिया है. टॉयलेट में उसने मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखी. उसी समय उसकी नजर प्रद्युम्न पर पड़ी. आरोपी ने प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण का प्रयास किया, फिर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने दोस्तों से कहा था कि वे परीक्षा की तैयारी न करें, क्योंकि स्कूल में छुट्टी होने वाली है.

एक साल पर सरकार-विपक्ष में आर-पार

गौरतलब है कि नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर एक तरफ केंद्र सरकार एंटी ब्लैक मनी डे मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह ट्वीट कर नोटबंदी से हुई फायदों को गिनाया. तो वहीं राहुल गांधी भी सुबह से सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने शायराना अंदाज में मोदी सरकार पर वार किया. उन्होंने लिखा, 'एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement