Advertisement

मेरे बेटे को पुलिस ने उलटा लटकाया और बिजली के झटके दिए: अशोक की मां

अशोक की मां के मुताबिक अशोक ने उन्हें जेल में मुलाकात के दौरान बताया, "पुलिस ने मुझे उलटा टांग दिया था. पुलिस ने मुझे बिजली के झटके दिए और बहुत पिटाई की. पुलिस ने बोला कि अगर जिंदा रहना  है तो तुम कबूल करो कि प्रद्युम्न की हत्या तुमने ही किया है."

अशोक (फाइल फोटो) अशोक (फाइल फोटो)
मुनीष पांडे/कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:58 AM IST

प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सलाखों के पीछे दिन काट रहे बस कंडक्टर अशोक की मां ने चौंका देने वाला खुलासा किया है. 'आज तक' से बात करते हुए अशोक की मां ने बताया कि जब वो जेल में अशोक से मिलने गई थीं तब उसने बताया कि कितनी बर्बरता से गुरुग्राम पुलिस ने अशोक की पिटाई कर उससे जबरदस्ती प्रद्युम्न की हत्या का जुर्म कबूल करवाया था.

Advertisement

अशोक की मां के मुताबिक अशोक ने उन्हें जेल में मुलाकात के दौरान बताया, "पुलिस ने मुझे उलटा टांग दिया था. पुलिस ने मुझे बिजली के झटके दिए और बहुत पिटाई की. पुलिस ने बोला कि अगर जिंदा रहना  है तो तुम कबूल करो कि प्रद्युम्न की हत्या तुमने ही किया है." भावुक अशोक की मां ने बताया कि जेल से निकलते वक्त अशोक ने उनके सर पर हाथ रख कर बोला, "मां मैंने प्रद्युम्न की हत्या नहीं की है."

वहीं गुरुग्राम कोर्ट के सामने अशोक की जमानत की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने भी कोर्ट को बताया कि अशोक ने उन्हें जो बयान दिया उसके मुताबिक गुरुग्राम पुलिस ने उसकी पिटाई कर जबरदस्ती प्रद्युम्न की हत्या का जुर्म कबूल करने को कहा. सीबीआई के मुताबिक उनकी जांच में अशोक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है फिर भी वो कुछ फोरेंसिक की रिपोर्ट्स का इंतजार कर रहे हैं. कोर्ट 20 नवंबर को अशोक की जमानत पर सुनवाई करेगी.

Advertisement

गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई ने एक 16 साल के छात्र को आरोपी बनाया है. सीबीआई के मुताबिक आरोपी छात्र ने स्कूल की परीक्षा टालने के लिए सितंबर 8 को रायन इंटरनेशनल स्कूल के वॉशरूम में प्रद्युम्न की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement