Advertisement

प्राग ओपन: सुमित नागल क्वार्टर फाइनल में, वावरिंका से होगा मुकाबला

सुमित नागल ने प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अब तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से उनका मुकाबला होगा.

Sumit Nagal. (PTI Photo) Sumit Nagal. (PTI Photo)
aajtak.in
  • प्राग,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

भारत के चोटी के एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने प्राग ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके स्थानीय खिलाड़ी जिरी लेहेका को मात दी.

विश्व में 127वें नंबर और यहां छठी वरीयता प्राप्त नागल ने 137,560 यूरो इनामी क्लेकोर्ट टूर्नामेंट के दूसरे दौर में दो घंटे 21 मिनट तक चले मैच में 5-7, 7-6(4), 6-3 से जीत दर्ज की.

Advertisement

नागल का अगले दौर में तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टैन वावरिंका से गुरुवार को मुकाबला होगा. स्विट्जरलैंड के इस खिलाड़ी ने दूसरे दौर में जर्मनी के ऑस्कर ओटे को 3-6, 7-5, 6-1 से हराया

ये भी पढ़ें ...दुकान पर किराने का हिसाब लगाता था ये शख्स, अब बना IPL का स्कोरर

नागल टूर्नामेंट के युगल में भी भाग ले रहे हैं. उनके अलावा दिविज शरण और एन श्रीराम बालाजी भी युगल में हिस्सा ले रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement