Advertisement

'कुमकुम भाग्य': प्रज्ञा को पता चली बुलबुल के सुसाइड की वजह, अभि ने फिर मारा आलिया को थप्पड़

टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा को जल्द ही बुलबुल की मौत का राज पता चलने वाला है कि आखिर कैसे इसके पीछे आलिया का हाथ था?

प्रज्ञा, अभि और बुलबुल प्रज्ञा, अभि और बुलबुल
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में अभि अपनी पत्नी प्रज्ञा यानी सृति झा से प्यार करने के बावजूद आलिया से शादी करने को तैयार हो जाते हैं. लेकिन किसी तरह प्रज्ञा इस शादी को रुकवाने में कामयाब हो जाती हैं.

प्रज्ञा जो कि जानती हैं कि ये बच्चा अभि का नहीं है, आलिया को घर से बाहर निकालने का फैसला करती हैं. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब नील आलिया की जिंदगी में फिर से एंट्री लेते है.

Advertisement

आलिया के राज को सबूत के साथ अभि के सामने पेश करने की धमकी देते हुए नील आलिया से पैसे मांगते है. जिसके बाद आलिया पैसे चोरी कर नील से मिलने जाती हैं.

आलिया का पीछा करते हुए जब प्रज्ञा वहां पहुंचती है तो वह नील को देखकर दंग रह जाती हैं. साथ ही वहीं प्रज्ञा को बुलबुल की मौत का राज भी पता चलता है. और बुलबुल की मौत के पीछे आलिया का हाथ था ये जानकर प्रज्ञा और पूरब हैरान रह जाते हैं. ये सब जानकर नाराज अभि फिर आलिया को तमाचा मारते नजर  आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement