Advertisement

प्रज्ञा ठाकुर अपने लिए राजनैतिक स्थान बनाना चाहती हैं?

भोपाल से लोकसभा सदस्य प्रज्ञा ठाकुर ‘दक्षिणपंथी' कारणों से सुर्खियों में छाई रहीं.

23 जून को एक प्रदर्शनी के दौरान आराम करती भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर (एएनआइ) 23 जून को एक प्रदर्शनी के दौरान आराम करती भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर (एएनआइ)
राहुल नरोन्हा
  • भोपाल,
  • 28 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

भोपाल से लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर संसद में करीब डेढ़ साल के दौरान अपने विवादास्पद बयानों की वजह से सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने 25 जुलाई को ट्विटर के जरिए हिंदुओं से अपील किया कि वे 25 जुलाई से 5 अगस्त तक हर रोज शाम को 7 बजे पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करें क्योंकि इससे कोरोना की महामारी को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. सोशल मीडिया ने ठाकुर के इस बयान पर वैसी ही प्रतिक्रिया जताई जैसी इस तरह के सभी सुझावों पर जताती है. लेकिन 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन के मद्देनजर क्या ठाकुर भगवा पार्टी में अपनी राजनैतिक उपादेयता को सही ठहरा रही हैं?

Advertisement

सही बात तो यह है कि ठाकुर भाजपा की इकलौता नेता नहीं हैं जो कोविड को नियंत्रित करने के लिए संदिग्ध दावे कर रही हैं. हाल में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ‘भाभीजी' नामक पापड़ के ब्रांड को अनुमोदित किया कि यह कोविड से मुकाबला कर सकता है. उससे पहले पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष ने दावा किया था कि गोमूत्र पीने से रोगरोधी क्षमता बढ़ती है और इस तरह कोविड से बचने में मदद मिलती है.

ठाकुर को शायद खुद भी एहसास होगा कि उन्हें भाजपा में शामिल करके लोकसभा टिकट पार्टी के कामकाज या जनसेवा की वजह से नहीं दिया गया बल्कि ऐसा मालेगांव धमाके में उनकी भूमिका के आरोपों की वजह से किया गया. वे अब भी अवैध गतिविधि निरोधक कानून (यूएपीए) के तहत अभियुक्त हैं. आज तक उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र, भोपाल में किसी बड़े काम के लिए नहीं जाना जाता, न ही उन्होंने याचिकाओं के जर‌िए कोई सार्वजनिक सरोकार का मुद्दा उठाया है. उन्होंने अब तक 12 बहसों में हिस्सा लिया और छह सवाल पूछे हैं. दरअसल, भोपाल में लॉकडाउन के पहले चरणों के दौरान उनकी गैरमौजूदगी पर कांग्रेस ने सवाल उठाया, जिस पर भाजपा के दक्षिणपंथियों ने जवाबी हमला बोल दिया. उन्होंने ठाकुर की खराब सेहत के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया और दावा किया कि वे दिल्ली में इलाज करा रही हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश में भाजपा की राजनीति में बहुत प्रतिस्पर्धा है, ऐसे में ठाकुर को साफ पता है कि पार्टी में अपनी उपादेयता की बदौलत ही वे सांसद बनी रह सकती हैं. मध्य प्रदेश में हाल में मंत्रिमंडल विस्तार के समय उन्होंने खुद को पूरी तरह दरकिनार पाया. वे परामर्श के बाहरी दायरे में भी नहीं थीं. ऐसी हालत में हनुमान चालीसा के पाठ की प्रभाविता के बारे में उनका बयान आसानी से समझ आता है. उन्होंने इसे अयोध्या में भूमि पूजन समारोह से जोड़ने का प्रयास किया, जो 5 अगस्त को प्रस्तावित है. ठाकुर ने ट्विवर पर अपने संदेश में कहाः ‘‘प्रशासन ने 25 जुलाई से 4 अगस्त तक लॉकडाउन का आदेश दिया है. यह कोविड को नियंत्रित करने के लिए सरकार का प्रयास है. इसी प्रकार, हमें भी कोविड को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए—यह आध्यात्मिक प्रयास होगा. राम लला के मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को है. हम दीया जलाकर उस दिन दिवाली मनाएंगे. जब चारों ओर हिंदू एक साथ हनुमान चालीसा गाएंगे तो यह सफल होगा, और हम कोरोना को हराने में सक्षम होंगे.''

वरिष्ठ पत्रकार दीपक तिवारी का कहना है, ‘‘यह भाजपा के भीतर अपने लिए राजनैतिक स्थान बनाने का प्रज्ञा ठाकुर का प्रयास है. वे आसानी से कह सकती थीं कि एक ओर वैज्ञानिक और डॉक्टर कोविड के इलाज के लिए काम कर रहे हैं, वहीं लोग प्रार्थना और आध्यात्मिकता के माध्यम से यह काम कर सकते हैं—लेकिन उन्होंने इसे राम मंदिर निर्माण से जोड़ना पसंद किया.''

Advertisement

अपने राजनैतिक करियर के दौरान ठाकुर अपने बयानों के जरिए सार्थक बनी रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे उनके शाप देने के बाद मारे गए. मई 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा का प्रचार करते हुए ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे, नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब कहा था कि वे उन्हें कभी दिल से माफ नहीं कर पाएंगे. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस मामले को पार्टी की अनुशासन समिति को भेजा था. कोई कार्रवाई नहीं हुई, और नवंबर 2019 में ठाकुर ने गोडसे के बारे में अपने विचार फिर जाहिर किया. उन्होंने संसद में गोडसे को फिर देशभक्त कहा, जिस पर हंगामा मच गया.

लेकिन भाजपा इस बार उनके साथ है. प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा, ‘‘साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पार्टी सांसद होने के अलावा आध्यात्मिक नेता हैं. जिस तरह से कोविड दुनियाभर में फैल रहा है, प्रार्थन और आध्यात्मिकता की सलाह देना असामान्य बात नहीं है. भारत में सामूहिक प्रार्थना के महत्व को, जिसका बखान पुराणों में किया गया है, नकारा नहीं जा सकता.''

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement