Advertisement

दिल्ली: तस्करों के जब्त करोड़ों के अवैध वन्यजीव उत्पाद जलाए गए

वन्य जीवों के शिकार और इस ओर तस्करी के खिलाफ केंद्र सरकार ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को राजधानी दिल्ली के चिड़ि‍याघर में तस्करों से जब्त हाथी के दांत व अन्य वन्य जीव के खालों से बने उत्पादों को नष्ट करने का काम किया है.

पर्यावरण एवं जयवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर्यावरण एवं जयवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

वन्य जीवों के शिकार और इस ओर तस्करी के खिलाफ केंद्र सरकार ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है. पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को राजधानी दिल्ली के चिड़ि‍याघर में तस्करों से जब्त हाथी के दांत व अन्य वन्य जीव के खालों से बने उत्पादों को नष्ट करने का काम किया है. करीब 50-60 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत वाले इन उत्पादों को पर्यावरण मंत्री खुद अपने हाथों से जलाया.

Advertisement

इस दौरान जावड़ेकर ने कहा कि सरकार वन्‍य जीवों के चोरी छिपे शिकार और वन्‍य उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार को बर्दाश्‍त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वन्‍यजीव उत्‍पादों के अवैध व्‍यापार से जैव विविधता को गंभीर खतरा है. धरती पर सभी जीवों के सहअस्तित्‍व की आवश्‍यकता पर बल देते हुए जावड़ेकर ने कहा कि सरकार जब्‍त किए गए उत्‍पादों को सार्वजनिक रूप में भस्‍म करके वन्‍यजीवों के अनैतिक और अवैध व्‍यापार के खिलाफ सुदृढ़ संदेश देना चाहती है.

केंद्रीय मंत्री राष्‍ट्रीय प्राणी विज्ञान उद्यान में जब्‍त किए गए अवैध उत्‍पादों को जलाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहे थे. उन्‍होंने कहा कि पशुओं की तस्‍करी और चोरी-छिपे शिकार से अर्जित धन हमेशा अवैध गतिविधियों में लगाया जाता है. वन विभाग के चीफ कंजर्वेटर एके शुक्ला ने बताया कि पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा नष्‍ट किए गए वन्‍यजीव उत्‍पादों में ऐसे उत्‍पाद शामिल हैं जो बाघों, हाथियों, तेंदुआ, शेर, सांप, हिरण, नेवलों, उल्‍लुओं आदि वन्‍य जीवों को मारकर निकाले गए थे.

Advertisement

इस अवसर पर वन्‍यजीवों से सम्‍बद्ध विभागों, वन्‍य जीव अपराध नियंत्रण ब्‍यूरो, पुलिस, सीमा शुल्‍क जैसी कानून लागू करने वाली एजेंसियों द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए किए गए उपायों की सराहना की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement