Advertisement

प्रकाश राज हादसे में बाल-बाल बचे

अभिनेता प्रकाश राज यहां ट्रैफिक सिग्‍नल पर उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी कार को एक निजी बस ने टक्कर मार दी. बाद में अभिनेता ने इस घटना में घायल लोगों के प्रति मौके पर मौजूद लोगों की उदासीनता पर आश्चर्य प्रकट किया.

प्रकाश राज प्रकाश राज
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 14 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

अभिनेता प्रकाश राज यहां ट्रैफिक सिग्‍नल पर उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी कार को एक निजी बस ने टक्कर मार दी. बाद में अभिनेता ने इस घटना में घायल लोगों के प्रति मौके पर मौजूद लोगों की उदासीनता पर आश्चर्य प्रकट किया.

हालांकि स्वयं उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची. साइबराबाद पुलिस ने कहा कि कल रात इस बस ने एक ऑटोरिक्शा में भी टक्कर मारी जिससे एक महिला एवं एक लड़की मामूली रूप से घायल हो गईं. दोनों ऑटोरिक्शा पर सवार थीं.

Advertisement

राज माधपुर में शूटिंग पूरी कर शिलापरामम जा रहे थे. उनकी कार लाल बत्ती पर रूकी तब पीछे से एक बस ने कार में टक्कर मार दी.

 

अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा कि वह बाल बाल बच गए लेकिन यह बड़ा भयावह था कि युवा लोगों को बचाने के बजाय उनका फोटो खींच रहे थे. माधपुर थाने के निरीक्षक के नरसिंमुलू के अनुसार बस ड्राइवर मल्लारेड्डी को आज गिरफ्तार कर लिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement