Advertisement

आम आदमी पार्टी में दो फाड़, प्रशांत भूषण ने चिट्ठी लिखकर केजरीवाल पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी में आंतरिक कलह तेज हो गई है. प्रशांत भूषण के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लिखी गई चिट्ठी के बाद संजय सिंह ने ट्वीट कर केजरीवाल के पक्ष में मोर्चा संभाल लिया है. संजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि केजरीवाल को संयोजक पद से हटाने की मांग करने वाले कार्यकर्ताओं की भावना का भी ख्याल रखें.

Aam Aadmi Party Aam Aadmi Party
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

आम आदमी पार्टी में आंतरिक कलह तेज हो गई है. प्रशांत भूषण के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लिखी गई चिट्ठी के बाद संजय सिंह ने ट्वीट कर केजरीवाल के पक्ष में मोर्चा संभाल लिया है. संजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि केजरीवाल को संयोजक पद से हटाने की मांग करने वाले कार्यकर्ताओं की भावना का भी ख्याल रखें. उधर, प्रशांत भूषण ने अपनी चिट्ठी में केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने पार्टी के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि पार्टी एक व्यक्ति केंद्रित होती जा रही है.

Advertisement

इससे पहले रविवार की दोपहर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में योगेंद्र यादव को पार्टी से हटाने की मांग उठी. पार्टी से योगेन्द्र यादव को हटाने की मांग को लेकर पार्टी फोरम में उनके खिलाफ पांच सबूत रखे गए हैं.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लिखी अपनी चिट्ठी में प्रशांत भूषण ने कहा है कि पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र तो है, लेकिन स्वराज नहीं है. उन्होंने पार्टी के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाने के साथ पार्टी फंड की जांच के लिए एथिक्स कमेटी की मांग भी की है. भूषण ने अपने पत्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और पीएसी की बैठकें नियमित तौर पर ना होने का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी के आतंरिक लोकपाल एडमिरल रामदास ने हाईकमान को चिट्ठी लिखकर आम आदमी पार्टी में आतंरिक लोकतंत्र का अभाव बताया. इसके साथ ही एडमिरल ने कई महत्वपूर्ण सवाल उठाए है.

Advertisement

एडमिरल ने अपने पत्र में सवाल उठाते हुए कहा है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री और पार्टी का संयोजक एक ही व्यक्ति क्यों है? पार्टी के लोकपाल ने अपने पत्र में पीएसी और एनएसी जैसी कमेटियों के पुनर्गठन की भी बात की है. एडमिरल ने कहा कि पार्टी नेताओं में आपसी विश्वास की कमी है.

दिल्ली कैबिनेट में एक भी महिला के ना होने पर एडमिरल रामदास ने कहा कि पार्टी बॉयज क्लब बनकर रह गई है. गौरतलब है कि शनिवार को आम आदमी पार्टी संगठन में बड़े बदलाव के संकेत मिले थे. इन संकेतों में पीएसी से योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को हटाए जाने की भी खबर आई थी.

सूत्रों के मुताबिक पार्टी के कई नेता योगेन्द्र यादव के तौर तरीकों से नाराज है. 26 फरवरी को हुई पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में इस मसले पर गरमागरम नोंकझोंक की खबर भी आई थी. हालांकि पार्टी ने इन खबरों को निराधार बताया है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को सत्ता में आए एक महीने भी नहीं हुए हैं, लेकिन उससे पहले ही पार्टी को कुछ पुराने जख्मों की टीस कुरेदने लगी है. जीत के जश्न में जो सवाल दफन हो जाने चाहिए, वो सुरसा की तरह सामने खड़े हो गए हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के अंदरूनी झगड़े की आग किस कदर भड़क चुकी है, इसका सबूत है वीपी हाउस का कमरा नंबर-514, रविवार दोपहर को जब पूरी दिल्ली बेमौसम की बारिश से सराबोर हो रही थी और दिल्ली वाले अपने घरों में सिमटे हुए थे उस वक्त इन बंद दरवाजों के भीतर आम आदमी पार्टी का डैमेज कंट्रोल चल रहा था.

प्रो. आनंद कुमार, प्रशांत भूषण और पंकज गुप्ता के सामने कई सवाल मुंह बाए खड़े थे. बड़ा सवाल यही था कि पार्टी के भीतर असंतोष से कैसे निपटा जाए. दिल्ली की सत्ता, तो हाथों में आ गई, लेकिन एक राजनीतिक पार्टी के तौर पर 'आप' के कामकाज को लेकर तरह-तरह के अंदेशे और चिंताएं सामने आने लगी हैं. सवालों की एक बड़ी सी फेहरिस्त पार्टी के लोकपाल एडमिरल रामदॉस की ओर से भी जारी हो चुकी है.

प्रशांत भूषण रविवार तो बीच बैठक से ही बाहर निकल आए और बैठक को अनौपचारिक भी बता दिया लेकिन खबर यही है कि जिन नेताओं को लेकर पार्टी में खलबली मची है उनमें एक प्रशांत भूषण और दूसरे पार्टी के बुद्धिजीवी चेहरे योगेंद्र यादव हैं.

इस वक्त आम आदमी पार्टी में भड़के झगड़े का ये आलम है कि योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण दोनों की पीएससी की सदस्यता ज्यादातर सदस्यों को खटकने लगी है. 26 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में योगेंद्र यादव की मौजूदगी में ही उन पर तीखे सवाल उठे. सरकार बनने के बाद पार्टी के ज्यादातर नेताओं को योगेंद्र यादव के अतीत के कई कदम खटकने लगे हैं.

Advertisement

इन नेताओं का आरोप है कि योगेंद्र यादव ने हरियाणा इकाई को परेशान किया. दूसरा केजरीवाल के खिलाफ गलत खबरें चलवाईं और तीसरा यह कि दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को धमकी दी. चौथा, पार्टी छोड़ने की धमकी देकर अपनी शर्तें मनवाते रहे और पांचवां यह कि पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला गिराने का काम करते रहे.

ये महज आरोप हैं, कितना सच और कितना ठोस हैं, ये तय करना मुश्किल है, लेकिन जहां तक पीएसी में बदलाव का सवाल है, तो इस पर पार्टी नेता कैमरे के सामने अलग-अलग राय दे रहे हैं. हालांकि नाराजगी सिर्फ योगेंद्र यादव या प्रशांत भूषण को लेकर ही नहीं है. पार्टी के लोकपाल एडमिरल रामदास ने पार्टी पर केजरीवाल के वर्चस्व पर भी सवाल उठा दिया है.

गौरतलब है कि दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने ऐसा बयान दे दिया था कि पार्टी के कई नेता सकते में आ गए. उन नेताओं में से एक योगेंद्र यादव भी हैं क्योंकि दिल्ली के दायरे से एक नई-नवेली पार्टी को बाहर ले जाने की महत्वाकांक्षी योजना के समर्थक वो भी थे. अब योगेंद्र यादव पार्टी के भीतर निशाने पर हैं, तो सवाल ये भी उठ रहा है कि खुद अरविंद केजरीवाल क्या चाहते हैं.

Advertisement

सवाल सिर्फ योगेंद्र यादव या प्रशांत भूषण पर ही नहीं उठ रहे. सवालों की जद में पूरी पार्टी है, कामकाज का उसका तौर-तरीका है. पार्टी के लोकपाल के सदस्य एडमिरल रामदॉस ने केजरीवाल को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखकर एक तरह से आईना दिखा दिया है. एडमिरल रामदास ने चंद गंभीर और खलबली मचाने वाले सवाल उछाले हैं.

रामदास ने जो सवाल वे हैं -
1. पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक क्यों नहीं?
2. पार्टी में क्यों नहीं सह-संयोजक बनाया जाए?
3. पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र क्यों नहीं?
4. कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज क्यों किया जा रहा?
5. मंत्रिमंडल में एक भी महिला क्यों नहीं?
6. पार्टी के भीतर अविश्वास का माहौल क्यों?
7. पीएसी-कार्यकारिणी का पुनर्गठन क्यों नहीं?
आम आदमी पार्टी के अंदरखाने असंतोष, तो लंबे अरसे से था लेकिन रामदॉस की चिट्ठी सार्वजनिक होते ही अंदरूनी हकीकत भी सामने आ गई है. आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ-साफ दिखने लगी हैं.

वैसे खबर ये भी है कि खुद केजरीवाल ने संयोजक पद की जिम्मेदारी से मुक्ति मांगी है. ये कहा है कि वो मुख्यमंत्री की भूमिका पर ही पूरी ताकत और पूरा तजुर्बा लगाना चाहते. लेकिन पार्टी तैयार नहीं. क्योंकि ये सच, तो सबको मालूम है कि आम आदमी पार्टी का मतलब सिर्फ और सिर्फ केजरीवाल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement