Advertisement

प्रशांत किशोर की टीम का पूर्वांचल दौरा, 2017 की रणनीति पर चर्चा जारी

कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर मंगलवार से पूर्वांचल दौरे पर हैं जहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनता का फीडबैक लेंगे और उसी अनुसार रणनीति तैयार होगी. लेकिन दौरे के शुरुआत में ही प्रशांत किशोर को हताश और निराश कांग्रेसियों के सवालों का सामना करना पड़ा.

कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को चुनाव में उतारने की मांग की कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को चुनाव में उतारने की मांग की
अमित कुमार दुबे/अनूप श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर मंगलवार से पूर्वांचल दौरे पर हैं जहां वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनता का फीडबैक लेंगे और उसी अनुसार रणनीति तैयार होगी. लेकिन दौरे के शुरुआत में ही प्रशांत किशोर को हताश और निराश कांग्रेसियों के सवालों का सामना करना पड़ा.

प्रियंका को मैदान में उतारने की मांग
जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशांत को दो टूक शब्दों में जवाब दिया कि आगामी 2017 विधान सभा का चुनाव अगर जीतना है तो प्रियंका गांधी को मैदान में उतरना ही पड़ेगा वरना और कोई तरकीब काम नहीं आने वाली है.

Advertisement

स्थानीय नेताओं से मिल रहे हैं प्रशांत किशोर
गौरतलब है कि पीके अपनी टीम के साथ पूर्वांचल दौरे पर हैं. इस दौरे से वे पूर्वांचल के वोटर्स के मूड का आंकलन करेंगे. लेकिन इसके लिए उन्हें स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता की जरुरत होगी. वैसे प्रशांत किशोर का भी मानना है कि अगर कांग्रेस को यूपी में खोई जमीन वापस लेनी है तो प्रियंका को सक्रिय राजनीति में उतरना ही पड़ेगा.

कार्यकर्ताओं ने गिनाईं खामियां
इससे पहले लखनऊ में दो दिवसीय कार्यशाला में उन्होंने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया. जिस पर कई कांग्रेसी नेताओं ने उनसे पूछा था न नेता है न नीति है तो कांग्रेस कार्यकर्ता किस चीज को लेकर लोगो के पास जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement