Advertisement

प्रत्यूषा के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बारे में जानें ये 10 बातें...

प्रत्यूषा बनर्जी के साथ अफेयर से लेकर उनकी आत्महत्या के मामले में राहुल राज सिंह का नाम खूब चर्चा में है. जानें कि आप अब तक उन्हें किन धारावाहिकों में देख चुके हैं और प्रत्यूषा से उनकी मुलाकात कहां हुई...

राहुल राज सिंह राहुल राज सिंह
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी उर्फ 'बालिका वधु' की आनंदी ने बीती 1 अप्रैल को अपने फ्लैट में पंखे से लटककर फांसी लगा ली. आत्महत्या के इस मामले में केस काफी पेचीदा होता नजर आ रहा है और सभी का शक उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की ओर है.

पुलिस भी उनसे पूछताछ में लगी है. वैसे राहुल को आप कुछ लोकप्रिय धारावाहिकों में देख चुके हैं. जानें उनके बारे में और भी कुछ बातें -

Advertisement

1. राहुल राज सिंह एक एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. जमशेदपुर में जन्मे राहुल ने अपना करियर एक मॉडल के तौर पर शुरू किया था. वेब पर मौजूद जानकारी के अनुसार, उनकी एक प्रोडक्शन और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी भी है.

2. बतौर एक्टर राहुल ने 'माता की चौकी', 'अम्बर धरा', 'गणेश लीला' और 'सपनों के भंवर में' जैसे कई टीवी शोज में काम किया है. इसके अलावा फिल्म 'अजब गजब प्रेम' में भी वह नजर आए थे.

3. 5 फुट 10 इंच के राहुल स्टेट लेवल के क्रिकेटर रह चुके हैं और वह महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी खेल चुके हैं. 

4. नवंबर 2015 से राहुल जमशेदपुर की ही रहने वाली टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में हुई थी. आखिरी बार सोनी टीवी के रियलिटी शो 'पॉवर कपल' में वह अपनी गर्लफ्रेंड प्रत्यूषा के साथ देखे गए थे.

Advertisement

5. प्रत्यूषा के साथ राहुल गोरेगांव के अपार्टमेंट में लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे. सूत्रों से पता चला था और पुलिस से पूछताछ के दौरान राहुल ने खुद भी स्वीकारा था कि प्रत्यूषा के साथ उनका लगभग रोज ही झगड़ा हुआ करता था. यह भी बताया जा रहा है कि प्रत्यूषा अपनी सक्सेस और फेम को हजम नहीं कर पा रही थीं और अक्सर राहुल को नीचा दिखाने की कोशिश करती थीं.

6. 1 अप्रैल की सुबह भी राहुल और प्रत्यूषा का झगड़ा हुआ. राहुल के बयान के अनुसार सुबह-सुबह झगड़ा होते ही प्रत्यूषा ने शराब पीनी शुरू कर दी, जिसमें फिर राहुल ने भी उनका साथ दिया. दोपहर करीब 1 बजे राहुल किसी काम से घर से बाहर निकले. थोड़ी देर बाद उन्होंने फोन करके प्रत्यूषा से खाना पैक करवाकर लाने के लिए पूछा, जिसके लिए प्रत्यूषा ने मना कर दिया. उसके बाद जब राहुल वापस आए तो घर अंदर से बंद था. पड़ोसियों की मदद से उन्होंने जब घर खुलवाया तो अंदर प्रत्यूषा पंखे से लटकी मिलीं.

7. राहुल ही प्रत्यूषा को कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले गए थे जहां उन्हें मृत करार दे दिया गया था.

8. अफवाहें ऐसी भी सुनने को मिली हैं कि देहांत के समय प्रत्यूषा 2 महीने से प्रेग्नेंट थीं. लेकिन डॉक्टर्स ने मौखिक या लिखित तौर पर पुलिस को इस बारे में कुछ नहीं कहा है. पुलिस को प्रत्यूषा की आंतों की रिपोर्ट एक महीने में सौंपी जाएगी जिसके बाद ही प्रेग्नेंसी की गुत्थी सुलझेगी. अगर रिपोर्ट में प्रत्यूषा की प्रेग्नेंसी पॉजिटिव आती है तो पुलिस फिर राहुल और उनके दोस्तों से नए सिरे से पूछताछ करेगी.

Advertisement

9. प्रत्यूषा के देहांत के 2 दिन बाद राहुल राज सिंह को भी सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. फिलहाल राहुल कांदिवली के श्री साईं हॉस्पिटल में एडमिट हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें सीने में दर्द, लो ब्लड प्रेशर और डिप्रेशन की शिकायत बताई है. उनके वकील नीरज गुप्ता ने भी बताया है कि राहुल को आईसीयू में भर्ती किया गया है. उन्होंने खाना भी नहीं खाया है.

10. राहुल और प्रत्यूषा के दोस्तों के अनुसार दोनों आने वाली 14 अप्रैल को बांग्ला कैलेंडर के मुताबिक, नए वर्ष के अवसर पर शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement