Advertisement

राम मंदिर पर केंद्र की चुप्पी नहीं होगी सहन, तेज होगा संघर्ष: तोगड़िया

तोगड़िया ने कहा कि अब तो संसद में भी बीजेपी को बहुमत प्राप्त है, ऐसे में सरकार को संसद में मंदिर के लिए कानून बनाकर राम मंदिर बनाने के लिए काम करना चाहिए.

प्रवीण तोगड़िया प्रवीण तोगड़िया
अजीत तिवारी/सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बहुमत वाली बीजेपी सरकार को मंदिर के लिए कानून बनाकर राम मंदिर बना देना चाहिए.

तोगड़िया ने कहा कि अब तो संसद में भी बीजेपी को बहुमत प्राप्त है, ऐसे में सरकार को संसद में मंदिर के लिए कानून बनाकर राम मंदिर बनाने के लिए काम करना चाहिए. मंदिर के लिए हिंदुओं ने 450 साल संघर्ष किया है. अब सरकार की चुप्पी सहन नहीं होगी, संघर्ष तेज किया जाएगा.

Advertisement

बुधवार को हुए हादसे के बारे में तोगड़िया ने कहा कि भगवान की कृपा से चमत्कारी बचाव हुआ. अब सरकार व पुलिस जांच करे. तोगड़िया यहां बहादुरगढ़ में लोगों को संबोधित कर रहे थे. विश्व हिंदू परिषद की ओर से रविवार को रेलवे रोड स्थित अग्रसेन धर्मशला में श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण निमित इष्ट नाम माला जप के सामूहिक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक दीपक खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में तोगड़िया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. बहादुरगढ़ में पहुंचने पर तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम हमारे अराध्य हैं. राम मंदिर के लिए हिंदू 450 साल से संघर्ष कर रहे हैं. रामजन्म भूमि पर एक दिन मंदिर जरूर बनेगा.

Advertisement

बकौल तोगड़िया, संसद में मंदिर के लिए कानून नहीं बनता और कोर्ट से मंदिर के लिए जमीन मिल जाती है तो महज 80 बाई 40 के क्षेत्र पर मंदिर निर्माण हो सकता है. जबकि जन्म भूमि के साथ लगी 67 एकड़ जमीन पर बाबर की मस्जिद बन जाएगी. मैं समय आने पर ये दस्तावेज सार्वजनिक करूंगा.

मंदिर निर्माण के लिए किसी ने बेटा तो किसी ने भाई खोया है. यह संघर्ष मस्जिद नहीं बल्कि मंदिर के लिए है. राम जन्म भूमि पर केवल राम मंदिर ही बनेगा. पार्टी को बहुमत है, संसद में मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाया जाए. जिस दिन भव्य मंदिर बनेगा, उस दिन बाबर की जेहादी परपंरा का विधवंस हो जाएगा.

बुधवार को हुए हादसे के बारे में तोगड़िया ने कहा कि भगवान श्रीराम की कृपा से चमत्कारिक बचाव हो गया. बकौल तोगड़िया, उनकी गाड़ी के आगे-पीछे दो गाड़ियां रहती हैं. बुधवार को जब वो सूरत जा रहे थे तो आगे की गाड़ी तो थी मगर पीछे की नहीं थी. जेड प्लस सिक्योरिटी में भी कोई गाड़ी आकर एक्सीडेंट करने का प्रयास करती है तो यह सोचने का विषय है. फिलहाल वह किसी पर आरोप नहीं लगा सकते. अब सरकार व पुलिस इसकी जांच करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement