Advertisement

मुंबई से गाड़ी में भरा तरबूज-प्याज और लॉकडाउन में आराम से पहुंच गया प्रयागराज

प्रेम प्रकाश ने पहले चेक करने के लिए छोटी गाड़ी में 10 हजार के 1300 किलो तरबूज खरीदकर उसे मुंबई की मंडी में भेजा. जब उन्हें किसी ने रोका-टोका नहीं तो उन्होंने भाड़े पर तीन लाख से ज्यादा की प्याज लदवाई और 20 अप्रैल को प्रयागराज के लिए निकल पड़े.

सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)
aajtak.in/पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

  • सब्जी बेचने की लॉकडाउन में है इजाजत
  • इसलिए घर आने का यह तरीका अपनाया

कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन में फंसे लोग घर पहुंचने के लिए पैदल, साइकिल और न जाने क्या-क्या तरीके अपना रहे हैं. इस बीच घर वापसी के लिए एक शख्स मुंबई से तरबूज और प्याज का व्यापारी बन तीन लाख से ज्यादा खर्च कर घर पहुंच गया. यह दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. इस बात की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम शख्स के घर पहुंची और उसे क्वारनटीन सेंटर भेज दिया. अब उसे 14 दिनों तक क्वारनटीन में ही रहना होगा.

Advertisement

यह मामला प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कुटवा मुबारकपुर इलाके का है. यहां मुंबई एयरपोर्ट में फोर्थ क्लास में काम करने वाले प्रेम प्रकाश पांडेय लॉकडाउन होने के बाद वहां फंस गए. प्रेम प्रकाश पांडेय मुंबई के अंधेरी ईस्ट के आजाद नगर में जहां रहते थे, वहां घनी आबादी है. इसे देखते हुए कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा था. तभी लॉकडाउन में इक्कीस दिन गुजारने के बाद प्रेम प्रकाश ने एक दिलचस्प आइडिया खोजा और व्यापारी बनकर घर आने की तरकीब सोची.

प्रेम प्रकाश को लगा कि घर लौटने का एक यही रास्ता है क्योंकि सरकार ने इसकी अनुमति दी है. प्रेम प्रकाश ने पहले चेक करने के लिए छोटी गाड़ी में 10 हजार के 1300 किलो तरबूज खरीदकर उसे मुंबई की मंडी में भेजा. जब उन्हें कोई रोक-टोक नहीं हुई तो उन्होंने भाड़े पर तीन लाख से ज्यादा की प्याज लदवाई और 20 अप्रैल को प्रयागराज के लिए निकल पड़े.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रयागराज में प्रेम प्रकाश शहर की सबसे बड़ी मंडी मुंडेरा में अपनी प्याज लेकर 23 अप्रैल को पहुंचे. यहां उन्हें प्याज की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद थी लेकिन मंडी के आढ़तियों ने प्याज का नकद भुगतान देने से मना कर दिया. ऐसे में उन्होंने थोड़ी बहुत प्याज बेचकर अपने घर में ही प्याज की खेप गिरवा ली.

वहीं मुंबई से सकुशल अपने घर पहुंचने की जानकारी प्रेम प्रकाश ने खुद धूमनगंज पुलिस चौकी में दी. पुलिस ने मेडिकल टीम के साथ जाकर उनकी जांच कर उन्हें धूमनगंज इलाके के क्वारनटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए भेज दिया. प्रेम प्रकाश पांडेय का कहना है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं लेकिन परिवारवालों का मानना है कि उनके इस कदम से पूरे घर के लोग सकते में हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement