
लखनऊ में एक दलित महिला की हत्या कर शव को झाड़ियों के बीच पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया. लाश कई दिनों तक सड़ती रही. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका 6 महीने की गर्भवती बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, आशियाना इलाके के रुचिखंड-2 में उस समय लोगों का मजमा लगना शुरू हो गया, जब वहां क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद झाड़ियों के बीच चली गई. उसे लेने गए बच्चे ने वहां लाश पड़ी देख कर दंग रह गए. इस बीच पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई.
पुलिस के मुताबिक, युवती के लाश की शिनाख्त आशियाना के फिरंगीखेड़ा में रहने वाली 24 वर्षीय दलित महिला लक्ष्मी रावत के रुप में हुई है. वह पिछले कई दिनों से संदिग्ध हालत में गायब थी. उसके पिता ने थाना आशियाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.