Advertisement

प्रेग्नेंसी में भी इस फिल्म की शूटिंग जारी रखेंगी करीना

करीना कपूर खान प्रेग्नेंसी में भी अगस्त से अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करेंगी.

करीना कपूर करीना कपूर
BHASHA/स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 03 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी आने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग अगस्त में शुरू कर देंगी. करीना को दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने की उम्मीद है.

करीना के प्रेग्नेंट होने की खबर आने के तुरंत बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या वह 'वीरे दी वेडिंग ' की शूटिंग पूरी करेंगी या नहीं. इस फिल्म में सोनम कपूर उनके साथ काम कर रही हैं और यह उनकी बहन रिया कपूर के होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है.

Advertisement

सोनम, करीना, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का निर्देशन खूबसूरत फेम शशांक घोष कर रहे हैं. फिल्म मॉर्डन भारतीय नारियों की कहानी को बयां करती है. इसमें सोनम और करीना अच्छी सहेलियों की भूमिका निभा रही हैं.

रिया ने कहा, बेबो बेहद प्रोफेशनल हैं और वह अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. हमें गर्व है कि वो हमारी फिल्म में हैं. 'आएशा' फिल्म की निर्माता रहीं रिया ने कहा कि वह करीना और सैफ के लिए बेहद खुश हैं, जिनका पहला बच्चा इस साल दिसंबर में होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement