Advertisement

Grammy 2017: प्रेग्नेंट बेयोंसे ने दी शानदार परफॉर्मेंस, देखकर आप भी हो जाएंगे दंग

सिंगर बेयोंसे नोल्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को दी थी. अब उनकी ग्रैमी अवॉर्ड में दी गई परफॉर्मेंस चर्चा में है...

सिंगर बेयोंस नोल्स सिंगर बेयोंस नोल्स
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

सिंगर बेयोंसे नोल्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को दी थी. इसी के साथ उनका प्रेग्नेंसी फोटोशूट भी खबरों में बना हुआ है. 2017 के ग्रैमी अवॉर्ड इवेंट में बेयोंस की परफॉर्मेंस ने उन्हें एक बार फिर से खबरों में ला दिया है.

प्रेग्नेंसी की खबर ने बेयोंसे को बनाया सोशल मीडिया का स्टार, सेलेना को पीछे छोड़ा

Advertisement

प्रेग्नेंट बेयोंसे ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में ग्रैमी अवॉर्ड के दौरान अपनी परफॉर्मेंस दी. गोल्डन कलर के गाउन में बेयोंसे नोल्स की गॉडेस से कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने चेयर पर बैठकर इस परफॉर्मेंस को कंप्लीट किया. बेयोंस ने मां और उसके बच्चों के बीच के रिश्ते को अपने गाने के जरिए बयां किया.

'कोल्डप्ले' का बेयोंसे और सोनम कपूर स्टारर वीडियो विवादों में

बेयोंस की इस परफॉर्मेंस को लोगों ने काफी एंजॉय किया और इसी के साथ वहां मौजूद लोगों ने उनके इस अंदाज को काफी सराहा भी. इस साल ग्रैमी अवॉर्ड सिंगर एडले ने अपने नाम किया.

हॉलीवुड एक्ट्रेस एश्ले जुड ने भारत में किया चौंकाने वाला खुलासा

इंस्टाग्राम पर बेयोंसे के प्रेग्नेंसी शूट को पोस्ट करने के एक घंटे में 24.3 लाख लाइक और 166,000 कमेंट्स आए. बता दें कि बेयोंसे और उनके पति जे जेड की पांच साल की बेटी ब्लू आइवी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement